गीतकार निदा फाजली
फ़िल्म: आप to ऐसे न थे
१९८०
तू इस तरह स मेरी जिंदगी में शामिल है , जहाँ भी जाऊ ये लगता हैं तेरी महफ़िल है
To my life have you been so integral, Thy vicarious company now is a ritual।
ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा
हर एक चीज हैं अपनी जगह ठिकाने से
कई दिनों से शिकायत नहीं जमाने से
ये जिंदगी हैं सफर तू , सफर की मंजिल है
Be it the firmament or clouds or lanes or air, So well put-up are all with extreme debonair,
For a while, to being peevish I have been inure, After finding you as the light at the end for sure।
तेरे बगैर जहाँ में कोई कमी सी थी
भटक रही थी जवानी अंधेरी राहों में
सुकून दिल को मिला, आके तेरी बाहों में
में इक खोयी हुयी मौज हूँ, तू साहिल में
Sans you, The world appeared incomplete, Straying young I was amidst darkness replete
Solace in your arms I found long after, Like a lost wave lastly finds an anchor
तेरे जमाल से रोशन हैं कायनात मेरी
मेरी तलाश तेरी दिलकशी रहे बाकी
kहुडा करे के ये दीवानगी रहे बाकी
तेरी वफ़ा ही मेरी हर खुशी का हासिल हें
My world is lit by your pulchritude, My search for your cheery attitude,
May He keep it all with madness in spate, Thy love is all I have as prize till date।
हर एक फूल किसी याद सा महकता है
तेरे ख़याल से जागी हुयी फिजायें हैं
ये सब्ज पेड़ हैं, या प्यार की दुवाएं हैं
तू पास हो के नहीं फ़िर भी तू मुकाबिल हैं
Every blooming flower is an endearing reminder, That thy memory pervades this refreshing air,Warm wishes of love, I see in these green forests, All this, when you're away, as thy image manifests।
हर एक शय हैं मोहब्बत के नूर से रोशन
ये रोशनी जो ना हो, जिंदगी अधूरी हैं
राह-ये-वफ़ा में, कोई हमसफ़र जरुरी हैं
ये रास्ता कही तन्हा कटे तो मुश्किल हैं
Every thing is shining with love. O see!Without this beacon a void this life would be.
On a fidel-path, a company is all you need,A solitary travel for sure you will not plead.