Saturday, May 31, 2008

शायरी का खजाना

ख़याल जब उन्हें मेरा आया होगा, मेरी याद ने उनको सताया होगा, भूल न पाये जिन्हें हम आज तक, कैसे उन्होंने हमें भूलाया होगा ।

बदली नही दुनिया इंसान बदल गया , मौका मिला तोह मौलाना भी खुदा बन गया ।

आंसुओं को बोहत समझाया , तन्हाई मे आया करो महफिल मे आकर हमारा मजाक ना उडाया करो ,
इस पर आंसू तड़प कर बोला इतने लोगों मे आपको तनहा पाते है इस लिए चले आते हे ।

पलक को झुका कर सलाम करते है , इस दिल की दुआ आपके नाम करते है , कबूल हो तो मुस्करा देना, आपकी एक मुस्कराहट पर ये जान कुर्बान करते है ।

वो न आए उनकी याद आकर वफ़ा कर गई , उनसे मिलने की तमन्ना सुकून तबाह कर गई , आहट हुई सोचा असर दुआ कर गई , दरवाज़ा खुला तो देखा मजाक हमसे हवा कर गई ।

ढलती शाम के हसीं एहसास है , मेरे दिल मे आप की जगह कुछ खाश है, आप नही है यहाँ मालूम है मुझे, पर दिल ये कहता है , के आप यहीं आस पास है ।

नज़रे मिला कर नज़रे चुरा ना लेना, दोस्त बन कर हमें दुश्मन बना ना लेना, मन की हमसे कभी गलतिया हो जाती है, इस का बहाना बना कर हमें भुला ना देना ।

वह नज़र कहा से लाऊं जो तुझे भुला दे, वो दावा कहाँ से लाऊं जो दर्द मिटा दे, मिलना तो लिखा होता है, तकदीरों में पर वो तकदीर कहाँ से लाऊं जो तुझे मिलादे ।

कहीं न कहीं बातों की अदा है दोस्ती, हर गम की सिर्फ़ एक दावा है दोस्ती , सिर्फ़ कमी है महसूस करने वालो की, महसूस करो तो ज़मीन पे ज़न्नत है दोस्ती ।

याद करते है उम्हे तन्हाई मे , दिल डूबा है ग़मों की गहराई मे , हमें मत ढूंढो दुनिया की भीड़ मे , हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई मे ।

दूर है आप तो कुछ घाम नही , दूर रह कर भी भूलने वाले हम नही , मुलाकात हो ना हो तोह क्या हुआ , आप की याद मुलाकात से कम नही ।

रात गई तारे चले गए, गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गए, हम जीत सकते थीThe कई बाजिया , बाद उन्हें पाने के लिए हम हारते गए ।

Thursday, May 29, 2008

तेरी याद

तॆरॆ बिछडनॆ कॆ बाद भी, तॆरी याद बाकी है । तॆरॆ जानॆ कॆ बाद भी, तॆरा इन्तज़ार बाकी है ।
आँखो में है अश्क,मुस्कुरा रही हुँ मै,क्यॊकि मॆरॆ दिल में,तॆरॆ लियॆ प्यार बाकी है ।
तॆरॆ जानॆ कॆ बाद भी,तॆरा वज़ूद बाकी है!मॆरॆ कानॊ में,तॆरी आवाज़ बाकी है!!मॆरी आँखो में,तॆरॆ ख्वाब बाकी है!जीवन की मुश्किल राहॊ पर,तॆरॆ साथ चलनॆ कीआस बाकी है!!

वाह वाह शायरी

दो पल की ज़िंदगी यूँही बीत जायेगी , काली रात के बाद नई सुबह आएगी, अगर दोस्तो की याद याद सताएगी टू कसम से आपकी याद सबसे पहले आएगी ।

हर दिल की धड़कन मे कोई बात होती है , हर बार ज़िंदगी मे किसी की याद होती है , आपको पता हो ना हो, लेकिन आपकी हर खुशी के पीछे हमारी दुआ साथ होती है ।

रिश्ता तो बनता है उपरवाले की दुनिया में, हम तो सिर्फ़ निभाना चाहते है , पता नही दुसरे जन्म के बारे में , पर दोस्ती आप हर जन्म पाना चाहते है ।

कल रात सपने में तेरी तस्वीर बना डाली, दिल को इतनी अची लगी के सीने से लगा डाली, किसी की नज़र ना लग जाए इस लिए आंसुओं से मिटा डाली ।

Tuesday, May 27, 2008

और लाजवाब शेर

बचपन के दुःख भी कितने अच्छे थे , तब सिर्फ़ खिलोने टूटा करते थे । वह खुशियाँ भी न जाने कैसी खुशियाँ थी, तितली को पकड़ के उछाला करते थे, पाओं मार के ख़ुद बारिश के पानी मे अपने आप को भिगोया करते थे ।
अब तो एक आंसू भी रुसवा कर जाता है, बचपन में तो दिल खोल के रोया करते थे ।

वक्त क इस लम्हे परिंदे बन के उडद जायेंगे, पर यादों की निशानी छोड़ जायेंगे, दोस्त बनते है और बनते जायेंगे, पर आपस दोस्त हम कहा ढूंढ पाएंगे ?

ऐ खुदा ख्वाहिशों के दरबार मे हो मोहब्बत इतनी इन्तहा, की मेरी हर साँस पा महबूब के नाम का दस्तक हो ।

रिश्ता ऐसा हो जो हमें अपना मान सके, हमारे हर दुःख को जान सके, चल रहे हो अगर तेज़ बारिश में भी, पानी से अलग मेरे आंसू पहचान सके

कब्र की मिटटी उठा ले गया कोई, इसी बहाने हमें छु कर चला गया कोई, तन्हाई और अंधेरो में खुश थे हम, फिर से इंतज़ार करने की वजाह दे गया कोई ।

दोस्ती

मुस्कान आपकी यादों से मिलती है, दिल को राहत आपकी बातों से मिलती है । बंध मत करना कभी ये दोस्ती का सिलसिला दिल की ये धड़कन आपकी दोस्ती से चलती है


आपकी दोस्ती को क्या खिताब दु, करते है याद इतना, क्या हिसाब दु,
कोई आपसे से भी प्यारा फूल हो तो ला देते, पर जो ख़ुद गुलिस्तान है,
उसे क्या गुलाब दु ?

ज़िंदगी में कुछ सपने सजा लेना, वक्त में कुछ अरमान जगा लेना,
हम आपकी राहों से हर दर्द को चुरा लेंगे, जब चाहो आप हमें आजमा लेना ।

जियो इतना के मरना मुश्किल हो जाए, हसो इतना के रोना मुश्किल हो जाए,
किसी से प्यार करना बुरी बात नो नही, मगर प्यार करना तो इतना करना के भूलना मुश्किल हो जाए ।

उम्र की राह में रस्ते बदल जाते है, वक्त की आंधी में इंसान बदल जाते है,
सोचते है तुम्हे इतना याद न करे लेकिन, आँख बंध करते ही इरादे बदल जाते है,

तनहा तन्हा न हमें छोडा करो, की इतनी तन्हाई बर्दाश्त नही ,
गवारा नही जीना हमें तेरे बिन , जो तू नही तो हम भी नही

कोई शाम आती है आपकी यादें लेकर, कोई शाम जाती है आपकी याद देकर ,
हमें तो उस शाम का इंतज़ार है जो आए आपको साथ लेकर ।

खुशी न मिल सकी लाख मुस्करा कर हारे , वो हमारे हो ना सके अपना बना के हारे ।
रौशनी के एक कतरे को तरसते रह गए हम , उजाला हो न सका दिल जला जला कर हारे ।


मासूम
सी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है , कागज़ की हवेली है बारिश का ज़माना है , क्या शर्तें ज़माना है ।

आवाज़ भी ज़ख्मी है और वो गीत भी गाना है, कश्ती भी पुरानी है, तूफ़ान भी आना है , समझे या न समझे वो अंदाज़ मोहब्बत का , भीगी हुई आंखों से एक शेर सुनाना है ।
भोली सी अदा कोई फ़िर इश्क की जिद पर है, फ़िर आग का दरिया है और डूब के जाना है ।

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता, माना के इसका कोई अंजाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ़ , तो तमाम उमर कोई रिश्ता नाकाम नही होता ।

याद ई मुझे जब आपकी, दिल ने महसूस की कमी आपकी।
ये आरजू नही के किसी को रुलायें हम , बस इतना ही काफ़ी है के किसी को याद आयें हम ।

Saturday, May 24, 2008

हम लोग

मिटटी है तो पलभर मे बिखर जायेंगे हम लोग , खुशबू है तो हर दौर को मएह्कायेंगे हम लोग ,
हम रूहे सफर है हमें नामों से ना पहचान , कल और किसी नाम से आ जायेंगे हम लोग ।


हम उठके चले तेरी महफिल से , पीछे से तुने पुकारा नही, फ़िर ख़ुद ही रुक गए कदम , क्यूंकि तेरे बिन मेरा गुजरा नही ।

दर्द मे कोई मौसम प्यारा नही होता। दिल हो प्यासा तो पानी से गुजरा नही होता, कोई देखे तो हमारी बेबसी , हम सभी के हो जाते है कोई हमारा नही होता ।

जमीन पर फूल गिरने से खुशबू कम नही होती , आप से दूर रहने से मोहब्बत कम नही होती !!!

जैसे जैसे वक्त का काफिला गुजरता गया तेरे मेरे दरमियाँ फासला बढ़ता गया, सोचा था की होगा

कभी सपने से सुंदर आशियाना अपना मंजिल वही रही पर शायद दूर हो गया कोई अपना ।

Friday, May 23, 2008

कशिश

कशिश दिल की हर चीज़ भुला देती है, बाँध आंखों में भी सपने सजा देती है,
सपनो की दुनिया ज़रूर रखना, क्यों की हकीक़त अक्सर रुला देती है।

खुश नसीब है हम जो हमें सपने लेने के लिए ये प्यारी सी रात मिली है,
ये चाँद ये तारे मिले और सपनो की सौगात मिली इस प्यारी सी रात को यूं ही जगा के न गवा देना ।
क्या पता सपने लेने के लिए ये रातें कितने जन्मों बाद मिले,

अगर आप की दुनिया आस्मान है तों सितारे आपके दोस्त होंगे,
उन सितारों मे हमें न ढूंढ़ना क्यों की आपकी तमन्ना पुरी करने वाला टूटा सितारा हम होंगे ।

प्यार करने वालों की किस्मत ख़राब होती है , हर वक्त इन्तहा ही घिर साथ होती है ,
वक्त मिले तों रिश्तो की किताब देखना , दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है।

Thursday, May 22, 2008

दोस्ती

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जाएगा
फ़िर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी साथ है तो बात कर लिया
करोक्या पता कब साथ छूट जाएगा

क़यामत तक तुझे याद करेंगे
तेरी हर बात पर एतरार करेंगे
तुम्हे याद करने को तो नहीं कहेंगे
फिर भी तुम्हारे पत्रों का इन्तजार करेंगे

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है...

Friday, May 16, 2008

हर रात दीये से

हर रात दीये से सजा रखी है, हर हवा से शर्त लगा रखी है , जाने किस गली से गुज़रे मेरा दोस्त , हम ने वो हर गली फूलों से सजा रखी है

तूफ़ान मे किनारे मिल जाते है , ज़िंदगी मे सहारे मिल जाते है, कोई चीज़ ज़िंदगी से प्यारी नही होती , पर कुछ दोस्त ज़िंदगी से भी प्यारे मिल जाते है ।

काश दिल की आवाज़ मे इतना असर हो जाए, हम आपको याद करे और आपको ख़बर हो जाए, रब से इतनी है दुआ, हम हो ना हो आप जोभी चाहे वह बस हकीक़त हो जाए ।

ज़िंदगी मे कुछ वक्त यादगार होते है, यादों मे कुछ लोग ख़ास होते है, यूं तो दूर होते है नज़रों से, पर उनके एहसास दिल के पास होते
है।

महक तेरी आज भी मेरी सांसो मे है, हर एक अदा मेरी आंखों मे है , तू भले मिटा दे अपने दिल से मेरा वजूद, मगर तेरी जगह आज भी मेरे दिल मे है ।

आंखों मे उनकी चाहत थी इतनी, की चाहे बिना उन्हें, हम रह ना सके, और चाहत मे उनकी कशिश थी इतनी, के जीते जी उन पर हम मर मिटे ।

Thursday, May 15, 2008

Shayri page - 1

चख लिया जायका ऐ शायरी जबसे, लफ्जों मे तरनुम सी आ गई है ।
अर्ज़ ऐ जुबां ऐ इश्क मचल ही जाती है ।
जब तेरे चेहरे की तब्बसुम याद आती है ।

हमने सोचा था शायद हम ही चाहते है आपको , पर तुम्हे चाहने वाला कोई और भी है ।
दिल ने कहा शिकायत कर खुदा से, पर वो खुदा ही तेरा चाहने वाला निकला

ज़िंदगी मे कुछ वक्त यादगार होते है, यादों में कुछ लोग ख़ास होते है ।
यूं तो दूर होते है नज़रों से पर उनके एहसास दिल के पास होते है ।