Tuesday, May 27, 2008

दोस्ती

मुस्कान आपकी यादों से मिलती है, दिल को राहत आपकी बातों से मिलती है । बंध मत करना कभी ये दोस्ती का सिलसिला दिल की ये धड़कन आपकी दोस्ती से चलती है


आपकी दोस्ती को क्या खिताब दु, करते है याद इतना, क्या हिसाब दु,
कोई आपसे से भी प्यारा फूल हो तो ला देते, पर जो ख़ुद गुलिस्तान है,
उसे क्या गुलाब दु ?

ज़िंदगी में कुछ सपने सजा लेना, वक्त में कुछ अरमान जगा लेना,
हम आपकी राहों से हर दर्द को चुरा लेंगे, जब चाहो आप हमें आजमा लेना ।

जियो इतना के मरना मुश्किल हो जाए, हसो इतना के रोना मुश्किल हो जाए,
किसी से प्यार करना बुरी बात नो नही, मगर प्यार करना तो इतना करना के भूलना मुश्किल हो जाए ।

उम्र की राह में रस्ते बदल जाते है, वक्त की आंधी में इंसान बदल जाते है,
सोचते है तुम्हे इतना याद न करे लेकिन, आँख बंध करते ही इरादे बदल जाते है,

तनहा तन्हा न हमें छोडा करो, की इतनी तन्हाई बर्दाश्त नही ,
गवारा नही जीना हमें तेरे बिन , जो तू नही तो हम भी नही

कोई शाम आती है आपकी यादें लेकर, कोई शाम जाती है आपकी याद देकर ,
हमें तो उस शाम का इंतज़ार है जो आए आपको साथ लेकर ।

खुशी न मिल सकी लाख मुस्करा कर हारे , वो हमारे हो ना सके अपना बना के हारे ।
रौशनी के एक कतरे को तरसते रह गए हम , उजाला हो न सका दिल जला जला कर हारे ।


मासूम
सी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है , कागज़ की हवेली है बारिश का ज़माना है , क्या शर्तें ज़माना है ।

आवाज़ भी ज़ख्मी है और वो गीत भी गाना है, कश्ती भी पुरानी है, तूफ़ान भी आना है , समझे या न समझे वो अंदाज़ मोहब्बत का , भीगी हुई आंखों से एक शेर सुनाना है ।
भोली सी अदा कोई फ़िर इश्क की जिद पर है, फ़िर आग का दरिया है और डूब के जाना है ।

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता, माना के इसका कोई अंजाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ़ , तो तमाम उमर कोई रिश्ता नाकाम नही होता ।

याद ई मुझे जब आपकी, दिल ने महसूस की कमी आपकी।
ये आरजू नही के किसी को रुलायें हम , बस इतना ही काफ़ी है के किसी को याद आयें हम ।

No comments: