Wednesday, December 31, 2008

नया साल मुबारक

नए साल आए बनके उजाले,
नए साल आए बनके उजाले,
खुल जाए आप की किस्मत का ताले,
हमेशा आप पे रहे मेहेरबान उपरवाले ,
चाँद तारे भी आप पे ही रोशनी डाले
एक-खूबसूरती॥! एक-ताजगी..! एक-सपना..! एक-सचाई..! एक-कल्पना..! एक-अहसास..! एक-आस्था..! एक-विश्वास..!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत।

विश्व के तमाम दोस्तों को मेरी और से नव वर्ष की सुभकामनाये, आप सब प्यार, दोस्ती और शान्ति बनाये रखे, सब की सेवा करे और एक बेहतर समाज के लिए प्राथना करे

आप जहाँ भी हो वहां अपने वतन का, माता पिता का, परिवार का नाम रोशन करें और हमेशा गाते गुन गुनते और मुस्कुराते रहे

आपका प्यारा दोस्त

हेमंत परीख

Tuesday, December 30, 2008

साल की कुछ आखरी शायरी

ज़िन्दगी में कुछ वक्त यादगार होत है, यादों में कुछ लोग ख़ास होते है
युंह तो दूर होते है नज़रों से, पर उनके एहसास दिल के पास होते है

Monday, December 29, 2008

लो जी हम फिर आ गए जी

हम वोह नही जो भूल जाया करते है, हम तोः वोह है जो निभाया करते है,
दूर रहकर शायद मुश्किल हो मिलना, पर याद बनकर दिल में बस जाया करते हैं

मैंने हवा को एक पैगाम दिया, वो झूमती हुई बादल के पास गई और मेरा पैगाम उसको दिया तो वो बरसने लगा और गिरने वाली हद बूंद से आवाज़ आई । I MISS YOU

आप को याद करके अपना दिल बहलाते है, आपकी बातें याद करके अकेले हिल खिलाते हैं आप समझे हम आपको भूल गए, पर दोस्ती की ज्योत इस दिल मे हम हर शाम जलाते हैं

हर खुशी में आप की बात करते हैं, आप सलामत रहे ये फरियाद करते हैं, अब एक पैगाम से क्या बताएं हम आपको कितना याद करते हैं

काश में चाँद तू सितारा होता, फलक पे एक आशियाँ हमारा होता, सब तुझे दूर बहोत दूर से देखते पर तुझे चूने का हक सिर्फ़ हमारा होता

मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करे, दिल है परेशान तो जज़्बात क्या करे तुम कहते हो तुम्हे याद नही करते, भूले नही जिसे उसे याद क्या करे

खूब गए परदेस के अपने दीवारों दर भूल गए, शीश महल ने ऐसा घेरा मिटटी का घर भूल गए, उसकी गलियों से जब लौटे अपना भी घर भूल गए

जिस सुबह दिल में तुम्हारी याद ना ए, खुदा करे ऐसी सुबह ना आए, ए मेरे यार ये मुमकिन नही की अफसाना लिखू दोस्ती का और उसमे तेरा नाम ना आए

Monday, December 22, 2008

बढ़ रहा है और भी खजाना

हमसे कोई गिला हो जाए तो माफ़ करना, याद न कर पाए तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नही, पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना

यह ज़रूरी नही हर सक्ष्स मशीहा ही हो, प्यार के ज़ख्म अमानत है दिखाया ना करो
शहर ऐ एहसार में पत्त्हत बहुत है, दिल को शीहे के झरोंखों मे सजाया ना करो

सी क्या है, हर लम्हा ठहरा है,
कितनी मुद्दत से कोई ख्वाब न देखा है, ये नज़रें तुम्हारी बरसाए बेहोशियाँ
इस बेखुदी में हम भूल जाए दुनीया


खुशियाँ इस जहाँ की खुदा आप पर निसार दे, भूल जाओ ग़म कोई इतना प्यार दे,
झुक जाए आप के कदमो में यह दुनिया, खुदा आपको वो प्यारा सा मुकाम दे

टूट जाता है हर एक ख्वाब मुकम्मल हो कर

इस लिए मैंने हर एक ख्वाब अधुरा रखा है

अगर जो दिल की सुनोगे तो हार जाओगे, हम जैसा प्यार फिर कहाँ पाओगे
जान देने की बात तोह हर कोई करता है, ज़िन्दगी बनने वाला कहाँ पाओगे ?


राज़ दिल का दिल में छुपाते है वोह, साम आते ही नज़र झुकाते है वोह
बात करते नही, या होती नही, शुकर है जब भी मिलते है मुस्कुराते है वोह


चले गए हो दू कुछ पल के लिए, दूर रहकर भी करीब हो हर पल के लिए,
कैसे याद ना आए आपकी एक पल के लिए, जब दिल में हो आप हर पल के लिए


उस दिल से प्यार करो जो तुम्हे दर्द दे, पर उस दिल केपी दर्द ना दो जो तुम्हे प्यार करे,
क्यूंकि दुनिया के लिए तुम एक हो पर किसी एक के लिए, तुम सारी दुनिया हो

तेरी दोस्ती तेरी वफ़ा ही काफ़ी है, तमाम उमर ये आसरा ही काफ़ी है,
जहाँ कही भी मिलो, मिलके मुस्करा देना, मेरे जीने के लिए तेरी ये अदा ही काफ़ी है

चख लिया जायका ऐ शायरी जबसे, लफ्जों में तर्रनुम सी आ गई, अर्ज़ ऐ जुबां ऐ इश्क
मचल ही जाती है, अब भी तेरे चेहरे की तब्बसुम याद आती है,

तेरी कुर्बत मिले मगर तेरा सहारा ना मिला, करीब पहुँच कर भी साहिल का किनारा ना मिला देखता रहा गौर से मैं हथेली पे, मगर मुझे अपनी किस्मत का सितारा ना मिला

Tuesday, December 16, 2008

शायरी आप के नाम

मैं ख़ुद ज़मीन मेरा ज़र्फ़ आसमान का है, के टूट कर भी मा हौसला चटान का है,
बिचाद के मैं उस से इस लिए रोया, वो कह गई थी ये वक्त इम्तेहान का है

लिखो तो पैगाम कुछ ऐसा लिखो के कलम भी रोने पर मजबूर हो जाए,
लफ्जों मे वो दर्द भरदो की पढ़नेवाले मिलने पर मजबूर हो जाए

एक तो आपसे मेरी मुलाक़ात नही होती, होती हे ख्वाबों में तो फ़िर बात पुरी नही होती,
शायरी करके दिल नही भरता मेरा, क्यूँ की उसमे आपकी आवाज़ नही होती

शिकवा किसी का न फरियाद किसी की, होनी थी यूँही ज़िन्दगी, बरबाद किसी की
एहसास मिटा, कसक मिटी, मिट गई उमीदें सब मिट गया पा मिट सका याद किसी की


ज़रा सी MOBILE मे दे जगह तू, ज़रा सा INBOX ले सजा, ज़रा सा Sent Items में जा तू,
ज़रा सा BALANCE ले घटा, मैं भेजू SMS तुझको बेपनाह,

दिन बीत जाते हैं यादें बनकर, बातें रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे, कभी मुस्कान तो कभी आंखों का पानी बनकर

लिखे तोह क्या लिखें हम कलम जज्ब ऐ दिल तेरे लिए सनम
जो ख़ुद ही मोहब्बत कहलाता हो उसके लिए क्या लिखें हम

Friday, December 12, 2008

कुछ और अच्छी अच्छी शायरी

आंखों को इंतज़ार की आदत सी हो गई , यही ख्याल ऐ यार की आदत सी हो गई
अब कोई दूसरा मिले भी तो दिल चाहता नही,
क्यूँ की हमको तेरी दोस्ती की आदत सी हो गई

कुछ दुरी कुछ मजबूरी, मैं इस पार तू उस पार, फ़िर उसपर है तू खफा खफा
मैं ने की मिन्नत बार बार, बहुत हो गया इंतज़ार, अब तो बाहोने में ले ले मेरे यार

देखे हजारो महफिले पर ये फिजा कुछ और है, जलवे देखे है हजारो पर आप की अदा कुछ और है,
वैसे तो हजारो जाम है पर आपकी दोस्ती का नशा कुछ और है

अभी इस तरफ़ न निगाह कर, मैं ग़ज़ल की पलकें संवार लूँ,
मेरा लफ्ज़ लफ्ज़ हो आइना, तुझे आईने में उतार लूँ

तेरी याद दिलको बेकरार करती हैं नज़र तुझे तलाश करती है,
गिला नही जो हम है दूर तुमसे, तेरी तोह जुदाई भी हमसे प्यार करती है

दिल मे इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे, आंखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढते फिरो गे हमें एक दिन, ज़िन्दगी में ऐसी कमी छोड़ जायेंगे

अनजान सी मुलाक़ात पहचान बन गयी, एक मीठे से रिश्ते की जान बन गई,
दो कदम तुम चले, दो कदम हम चले, और दोस्ती की राह आसान बन गई

Sunday, December 7, 2008

एक अरसे के बाद आया हूँ

तू पिला मुझे थोडी सी, मगर जोश ऐ तम्मना डाल कर
तू दे मुझे कतरा मगर कतरे में दरिया डाल कर

हुई मुझसे मेरी मोहब्बत रुसवा, हम उनको अपने दिल के नगर में धुन्ढ़ते है
न जाने कहाँ ले जायेगी मुझे ज़िन्दगी मेरी
थक कर हम उनके डर ओ दिवार को चुमते है

तुझे क्या पता ग़म किसे कहते है, अरे तुझे क्या पता ग़म किसे कहते है
तुने तोह हमेशा Cellotape ही use किया है

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला, कभी न आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आप का बसेरा

खुदा हमारी तरह तुम्हे तन्हाई ना दे, हम जी लेंगे तनहा पर तुम्हे जुदाई ना
हमारी निगाहों में बसी रहे आपकी
सूरत
आपको भले ही हम दिखाई ना दे


जुगनू को कैद कर के मुस्कराया न करो, रौशनी की खातिर किसी का दिल जलाया ना करो,
सितम करना है करो पर इतना ना करो, याद नही कर सकते तोह याद आया ना करो

कौन कहता है खामोशिया, खामोश होती है, खामोशियों को खामोशी से सुनो, क्या पता
खामोशिया वोह कह दे जिनकी आपको लफ्जों में तलाश होती है

Friday, October 31, 2008

कुछ कम मगर ये लो जी

अए खुदा दुआ मेरी यह खाली ना जाए, मेरे दोस्त की आँखों मे आंसू ना आए
अगर आंसू आए भी तो खुशी के आए, ग़म के आंसू सब मेरे हिस्से मे आए

कुछ इस तरह से हम तेरे नज़दीक आ चुके, खुदा को तेरे वजूद का हिस्सा बना चुके
अब तो हमारे दर्द की की दुआ करो, हम तो तुम्हे अपना मसीहा बना चुके

Tuesday, October 21, 2008

बोहत दिनों के बाद

न कश्ती न किनारा है कोई, न मंजिल न जीना का सहारा है कोई,
न आंसू न खुशी का इशारा है कोई, पर आप हैं तो लगता है की दोस्त हमारा है कोई

दुआ है कामयाबी के हर सिखर पेआप का नाम होगा, आपके हर कदम पर
दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है,
की वक्त भी एक दिन आपका घुलाम होगा

बदलना आता नही, हमको मौसम की तरह, हर एक रूप मे तेरा इंतज़ार करते है,
न तुम समेट सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है

जब दिलकश रातों में रातो में तारे टीम तिमाते है, जब शीतल चाँद सी नदिया
झिलमिलाती है , मुझे तब रह रह कर तेरी याद आती है

खूबियाँ इतनी तो नही की हम तुम्हे कभी याद आयेंगे, पर इतना भी ऐतबार है हमें
ख़ुद पर की आप कभी हमें भुला ना पाएंगे

Wednesday, October 15, 2008

English Quotes

Happiness is like a Radio स्टेशन, It Broadcasts all the time.
you just have to learn how to tune your life and receive your favourite channel.

love is a fire, but wheather it is going to warm your heart or burn down you house
you can never tell !!!

smile is the Electricity & Life is a Battery.
Whenever you smile the Battery gets charged
and a Beautiful day is activated :-)

Thursday, October 9, 2008

आप के लिए और शायरी

चंद लम्हों की जिंदगानी है, नफरतों से जिया नही करते,
लगता है दुश्मनों से ही गुजारिश करनी पड़ेगी
दोस्त तो अब याद किया नही करते

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने ख़ुद को kहुश नसीब पाया
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, खुदा ख़ुद दोस्त बनकर चला आया

कुछ नशा तो आपकी बात का है, कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हम तो कब के मर चुके होते, हमें तो इंतज़ार सिर्फ़ आपकी एक मुलाकात का है

अपने कामों की यूँ नुमाइश न कर, अपने नसीब की यूँ आज़माइश न कर,
जो तेरा है तेरे दर पे ख़ुद आएगा , रोज़ रोज़ उसे पाने की कोशिश ना कर

जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना, जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना
रहते है आपके दिल के किसी कोने में , वक्त मिले तोह तलाश कर लेना

मालिक ने हर इंसान को इंसान बनाया, हमने हिंदू या मुस्लमान बनाया,
कुदरत ने दी हमें एक धरती , हमने कही हिन्दुस्तान कहीं पाकिस्तान बनाया

जुदाई हर पल महसूस न होती काश, वोह इतना मजबूर न होता
वक्त बना देता है सबकी बेवफा, वरना मोहब्बत इतनी मशहूर ना होती

दिल को दिल से चुराया है आपने, दूर होते हुवे भी अपना बनाया है आपने,
कभी भूल नही पाएंगे आप को, क्यूँ की प्यार करना सिखाया है आपने

तुम मुझे भूल न पाओगी, इस कदर हम तुम्हें याद आयेंगे, यकीं ना आए तो
आईने मे देखना, तेरी aआँखों में हम नज़र आयेंगे

प्यार कहते है, मोहब्बत कहते है, कुछ लोग इससे बंदगी कहते है,
मगर जिन पर हम मर मिटें, उन्हें हम अपनी ज़िन्दगी कहते है

इश्क ऐसे करो, की धड़कन में उतर जायें, साँस भी लो तोह खुसबू उसकी आए,
प्यार का नशा आंखों पर ऐसे छाए, बात कोई भी हो पर नाम उसी का आए

ये हवा आपकी हसी की ख़बर देती है, मेरे दिलको खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी हसी को, क्यूँ की आपकी खुशी हमें खुश कर देती है

Sunday, October 5, 2008

मैं आया खजाना लेकर

मोहब्बत करते है मोहब्बत ही करेंगे, वोह मांगे इतन अप्यर उतना हम देंगे मगर, यह बात
याद रखना के जो तुने साथ छोडा कसम से, हर नाता तुझसे तोड़ देंगे

ज़िन्दगी में रा किसी भी हो गुज़र जायेंगे, एक दिन हम चुप के से मर जय्नेगे,
आज रहते हैं आपके दिल में कल आंसू बनकर आंखों से निकल जायेंगे

पलकों को हमने भिगोया नही, उनको लगा की हम रोये नही, उनसे पुछा के किस के सपने देखते हो तुम ?
हम है की एक अरसे से सोये नही

दिल ने कहा आंखों से तुम उन्हें देखा करो कम, क्यूँ की
देखते हो तुम और तड़पते हैं हम, आंखों ने कहा दिल से
तुम उन्हें याद करो कम, क्यूँ की ... याद करते हो तुम और रात भर रोते हैं हम

मोहब्बत की शम्मा को जला कर तोह देखो, ज़रा दिल की दुनिया में आकर तो देखो
तुम्हे न हो जाए मोहब्बत तो कहना, ज़रा हम से निघाहें मिलकर तोह देखो

यादों में उनकी जीना कोई हमसे पूछे और पल पल मरने के मज़ा कोई हमसे पूछे

जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना, रहते हैं आपके दिल के
किसी कोने में वक्त मिले तोह तलास कर लेना

Wednesday, October 1, 2008

देस से आए पर आए सही

ना कभी मुस्कराहट आपके होठों से दूर हो, आपकी हर ख्वाहिश हकीक़त में मंज़ूर हो,
हो जाए जो आप हमे खफा, खुदा ना करे हमसे कभी ऐसा कसूर हो

पलकों में कैद कुछ सपने है, कुछ बेगाने कुछ अपने है
ना जाने क्या कशिश है ख्यालों में आप दूर हो के भी कितने अपने है

दरिया वफ़ा का कभी रुकता नही, मोहब्बत में इंसान कभी झुकता नहीं,
हम चुप है किसी के खुशी की खातिर, और वो सोचते है के दिल मेरा दुखता नही

पलकों को हमने भिगोये नही, उनको लगा की हम रोये नही,
उसने पूछा के किसके सपने देखते हो तुम ? हम है की एकक अरसे से सोये नही

मेरी हर साँस में तुम हो, मेरी हर सोच में तुम हो,
मेरी हर धड़कन में तुम हो, और एक तुम हो पता नही कहाँ घूम हो

Jअब भी ख्याल आया तो तेरा आया, आँखें बाँध की तो ख्वाब तेरे आया,
सोचा याद कर लूँ खुदा को पल दो पल
होंठ खुले तो नाम तेरा आया

पूछ लो खुदा से तेरे लिए ही हमने दुआ मान्घी, पूछ लो हवा से तेरे लिए ही हमने फिजा मांगी
तेरी हर एक गलती के लिए, हमने दुआ में भी अपने लिए सज़ा मांगी

तम्मान्ना कोई भी मेरे दिल की ना पुरी हुई, चाहत का कोई अफसाना ना बना
आज फिर चली गई ज़िन्दगी नज़रों के सामने से
और उससे रोकने का कोई बहाना ना मिला

कब दिल उसकी याद में चूर नही था, कब उस से मिलने को दिल मजबूर नही था
ये सच है मेरे यार इस ज़िन्दगी में , दिल उसी का टूटा टा है जिसका कोई कसूर नही होता

Tuesday, September 23, 2008

हम फ़िर आ गए

उन दोस्तों का बोहत बोहत शुक्रिया जो COMMENTS लिख रहे है

सबके चाहने से कोई बात नही होती, थोड़े से अंधेरे से रात नही होती
जो ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा पसंद है, क्या करे उसी से रोज़ मुलाकात नही होती

मिल
जाए हर कोई यूँ ही राहों में, तो कैसे पता चले की इंतज़ार क्या होता है
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चले प्यार क्या होता है

क्या होगा कोई जानता नही, मुश्किल की घड़ी में कोई पहचानता नही,
भूल जायेगा ज़माना सारा, पर आप भूल जायेंगे, ये दिल मानता नही

होंठ नही कह सकते जो अफसाना दिल का शायद नज़र से वो बात हो जाए
इस उम्मीद से करते हैं इंतज़ार रात का के शायद सपनो में आपसे मुलाक़ात हो जाए



Sunday, September 21, 2008

More english quotes

My wishes are silent, but true, everywhere thery will follow you
luck is yours, wishes are mine, i wish your present and future always shine

In your darkest hour when you are fed up and blue just remember this
i will always be here for you, i m no angel i cant change your fate but i will do anything for you
cuase you are my good friend

Those who joyfully leave everything in Gods hand will invetually see gods hand in everything. worries end where faith begins gud day.

One day when the book of my life ends. I know that you will be one of its most beautiful chapter and if ever i get to read it again. I will open it from the page JAB WE MET

फ़िर शुरू हुआ सिलसिला

एक आदमी ने कहा के इस ज़िन्दगी से तो मौत अची, एकदम यम दूत आया और बोला मुझे तुम्हारी जान
लेने का हुकुम हुआ है, आदमी बोला लो कार्लो बात, आज कल तो मज़ाक भी नही कर सकते

एक कसक दिल की दिल में रह गई, ज़िन्दगी में उनकी कमी रह गई
इतनी उल्फत के बाद भी वो हमें न मिले, शायद मेरी मोहब्बत में ही कोई कमी रह गई

प्यार के उजालो में ग़म का अँधेरा क्यूँ होता है, जिसको हम चाहते है वोह ही क्यूँ रुलाता है
मेरे खुदा अगर वो मेरा नसीब नही तो ऐसे लोगों से क्यूँ मिलाता है

जिसके दीदार के लिए दिल तरसता है, जिसके इंतज़ार में दिल तड़पता है
क्या इस दिल का कोई करे, जो अपना हो कर भी किसी और के लिए धड़कता है


ए चाँद जब वो तेरी तरफ़ देखें, तोः उन्हें कुछ याद दिलाना फ़िर चुपके से उन के paas जाना

और कहना तुम्हीं कोई याद कर रहा है

Friday, September 12, 2008

बढ़ रहा है खजाना

बूंदे बारिश की ज़मीन पे आने लगी, सोंघी सी महक माटी की जगाने लगी
हवाओं में भी जिअसे मस्ती छाने लगी, वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी

हर नज़र को किसी नज़र की तलाश है, हर चेहरे में कुछ तो एहसास है,
हम आपसे ऐसे ही नही दोस्ती कर बैठें, क्या करें ? हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है

कहाँ से आती है ये हिचकियाँ, कौन फरियाद करता है, खुदा उसे सलामत रखे
जो हमे दूर रहकर भी याद करता है

क्यों हमें किसी की तलाश होती है, क्यों दिल को किसी की आस होती है
चाँद को देखो वोह भी तनहा है जबकि, उसकी चांदनी से रोज़ मुलाकात होती है

पी के रात को हम, आपको भूलने लगे, शराब मे अपने ग़म को मिलाने लगे
जालिम शराब पीते ही असर दिखाने लगी, नशे में आपकी सहेलिया भी याद आने लगी

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे, राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करें
महक कम ना हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करें

Sunday, September 7, 2008

English Quotes

Life is too short to wake up in the morning with regrets.
So luv the peole who treat you rite, forget about the ones who dont and Belive that everything happens for a reason.

the four looks
Look back and get Expirence
Look Forward and see hope
Look around and find reality
Look Within & find Confidence.

Laugh when you can , apologise when you should and let go of what you cant change.Play hard , take chances ! give everything and have no regrets, cuse life is too short to make them. Take 2day and tell yourself that you will begin with a new start, forget about what has happened yesterday cse when god made today he ver regreted giving you another breath to live today.

B4 you speak ...listen
B4 you write ... think
B4 you spend ... earn
B4 you criticise... wait
B4 you pray ... Forgive
B4 you quit... try

Never get tired of doing little things for others, cse sumtimes those little things may mean so much to them. Thats why iwont get tired of sending you my little hi to you

The fragrence of flowers spread only in the direction of the wind. But the goodness of a person spreads in all direction.


Do you know the relationship between you 2 eyes ?
they blink together, cry together, see things together and sleep together
even though they never see each other. Friendship should be just like that.

they thought me that 1 hour equals 60mins n that 1 min equals 60secs. But they never told me that 1 sec without you can last forever.

रोक के राखी थी Shayri

दुआ है के तेरी ज़िन्दगी में कोई ग़म न हो, दुआ है की तेरी मुस्कान कभी कम ना हो
अगर कभी तेरी पलकों में आँसू आए तो दुआ है के उस की वजह कभी हम ना हो

लफ्ज़ तुम दो, गीत हम बनायेंगे, मंजिल तुम चुनो, रास्ता हम बताएँगे
खुश तुम रहो, खुशियाँ हम दिलाएंगे। तुम बस दोस्त बन कर रहना दोस्ती हम निभाएंगे

Wednesday, August 27, 2008

पढो और पढो

जितना प्यार पाया है आपसे, उसे भी और ज़्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आप में की, ज़िन्दगी भर आपको देखते रहने को जी चाहता है

टूटने को तो बहुत कुछ टूट सकता है, चाहे तो हर अफसाना हमसे रूठ सकता हैं,
कुछ यूँ देखि हमने दुनिया की हकीकत, ये वक़त मौसम की तरह न जाने कभी भी बदल सकता है

टूटे हुए दिल दे टुकड़े जुड़ नही पाते, दिल मे दाग हो तो धुल नही पाते,
तकलीफ तब नही होती जब आप याद नही करते, तकलीफ तो तब होती हैं जब हम भूल नही पाते

तन्हाई किसी का इंतज़ार नही करती, किस्मत कभी बेवफाई नही करती,
उनसे दूर होने का असर है,
वरना परछाई कभी जिस्म पर वार नही करती

आपसे दूर जाने का इरादा न था, सदा साथ रहने का वादा न था,
आप याद न करोगे जानते थे हम, पर इतनी जल्दी भूल जाओगे, यह अंदाजा न था


Saturday, August 23, 2008

शायरी और शायरी

आंसुओ के गिरने की आहात नही होती, दिल के टूटने की आवाज़ नही होती,
अगर होता खुदा को एहसास दर्द का, तो उसे दर्द देने की आदत नही होती,

होंठ कह नही सकते फ़साना दिल का, शायद नज़र से वोह बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का, शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए

पल भर में टूट जाए वोह कसम नही, आपको भूल जाए वोह हम नही,
आप हमेन भूल जाएँ इस बात में दम नहीं, क्यूँ की हमें आप भूले इतने बुरे हम नही,

तेरी आवाज़ मेरे रुब की पहचान है, तेरे दिल की धड़कन मेरे दिल की जान है,
ना सुनु जिस रोज़ तेरी बातें, लगता है उस रोज़ ये जिस्म ही बेजान है

हमारे मुस्कराने की वजह तुम हो, हमारी ज़िन्दगी का मतलब तुम हो,
हमें मिलेंगी जब भी खुशी, हम सोचेंगे खुदा से दुआ करने वाले तुम हो

गुजरे पल जो साथ याद रखेंगे, अमानत की तरह हर वक्त सिने से लगाये रखेंगे
मिलना सके तो क्या है, अगले जनम तक राह देखेंगे


मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम यादों में उसकी ये दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक ना सकी, कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा

Wednesday, August 13, 2008

बोहत दिनों के बाद

तेरे नाम की थी जो रौशनी, उसे ख़ुद ही तुने बुझा दिया,
ना जला सकी जिसे धुप, उस चांदनी ने जला दिया

हो आप की लाइफ में खुशियों का मेला, कभी ना आए कोई भी झमेला,
सदा खुश रहे आपका बसेरा, हर रोज़ सुहाना रहे आप का सवेरा

तनहाइयों में मुस्कराना इश्क है , एक बात को सब से छुपाना इश्क है,
यूँ तोह नींद नही आती हमें रात भर, मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क है

हर लम्हा हम इंतज़ार करते हैं उस लम्हे के लिए,
जिस लम्हा तुम हमें आ कर कहो, एक लम्हा है हमारे पास तुम्हारे लिए

जब खुदा ने तुझे बनाया होगा, एक जाम तो उसने भी लगाया होगा,
ऐसे ही नशीली नही तेरी आँखें, जाम का कुछ असर तो तेरे में भी आया होगा

तुझे अगर मिले कभी फुरसतें, मेरी शाम फिर से संवार दे
अगर कतल करना है तो क़त्ल कर, यूँ जुदाइयों की सज़ा ना दे

न दीदार है ना आवाज़, फिर भी रहते हो आप दिल के पास, रोज़ ना सही एक बार
ही याद कर लेना, आप ही तो हो मेरे इस दुनिया में ख़ास यार

दिल की किताब का पन्ना चुरा ले गया कोई, नींद आंखों से उदा ले गया कोई,
इंतज़ार करने की आदत नही थी, फ़िर भी इंतज़ार करना सिखा गया कोई

रिश्ते होते है, ज़िन्दगी बिताने के लिए, हम अपनी हस्ती मिटा दे इसे निभाने के लिए
मिलना तो इस वक्त किस्मत में नही, लो यह संदेश भेजा हिया अपनी याद दिलाने के लिए

शरारत न होती, शिकायत न होती, नैनो में किसी की नजाकत न होती,
बेकार ना होते हम तनहा, जो इस जहाँ में मोहब्बत न होती

उम्मीद हमेशा अपने दिल में जगाये रखना, उनके आने के इंतज़ार में पलके बिछाये रखना
वो नही तो कोई दूसरा आएगा, बस तुम प्यार के दीप जलाये रखना

रौशनी में दीप जलाये रखने से क्या फायदा ? राख में आग लगाने से क्या फायदा ?
आप को हमारी याद हमेशा आती है ? तो आपको एहसास दिलाने से क्या फायदा ?

शिकवे भी होंगे हमसे, शिकायतें भी होंगी हमसे, पर अपनों से गिला नही करते
अच्छे नहीं तो बुरे ही सही पर हम जैसे दोबारा मिला नही करते

तुम्हारी यादों की महक इन हवाओं में है, प्यार ही प्यार बिखरा इन जुल्फों में है,
ऐसा न हो की दूरियां दर्द बन जाए अब तो आ जाओ की इंतज़ार निगाहों में है



Saturday, August 2, 2008

मेरे दोस्तों की मेहरबानी

कोई मेरे कब्र से मिटटी चुरा रहा है, मरने के बा भी कोई बहुत याद आ रहा है ,
ए खुदा एक पल के लिए साँस देदे, कोई मेरी कब्र से निराश होके जा रहा है ।

भूलने वाले से कह दे ज़रा, इस तरह याद आने से क्या फायदा,

जब मेरे दिल की दुनिया बस्ती नही तो ख्यालों में आने से क्या फायदा ।

दिल मे मेरे आज कल कोई अजनबी ख़ास है, हर होते हुवे भी मेरे पास है,
दिल से पुचा उसका नाम क्या हाई, दिल कहता है यह एक ख़ूबसूरत राज़ है ।

ना फूल ना बहार, ना चैन ना करार , ना beer baar ना bike ना car
अपनी तो जिंदगी है बस आपकी दोस्ती और आपका प्यार ।

हम तेरे दिल मे रहेंगे एक याद बनकर, तेरे लैब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमें अपने से जुदा ना समझना, हम तेरे साथ चलेनगे आसमान बनकर ।

एक सा दिल सब के पास होता है, फ़िर क्यूँ नही सब पा विश्वास होता है,

इंसान चाहे कितना ही आम क्यूँ ना हो, वो किसी न किसी के लिए ज़रूर ख़ास होता है ।

वो दोस्ती ही क्या जिसको निभाना पड़े, वो प्यार की क्या जिसको जाताना पड़े,
यह तो एक खामोश एहसास है, वोह एहसास ही क्या जिसको लफ्जों में बताना पड़े ।

Sunday, July 27, 2008

आओ शायरी की दुनिया में

लिखने से पहले सलाम करते है, दर्द इस दिल से पैगाम करते हैं,
ये मत समझना के भूल गए है हम, याद तोः आपको हम सुबह शाम करते है ।

नाराज़ होकर जिंदगी से नाता नही तोड़ते, मुश्किल हो राह फ़िर भी मंजिल नही छोड़ते,
तनहा ना समझना खुदको कभी, हम उनमे से नही है, जो कभी साथ नही छोड़ ते ।

बरसात की हर बूँद मे समाये हो तुम, हर दिल मे ख़ास जगह बनाये हो तुम ,
यूँ तोह हमदर्द की कमी नही, पर ना जाने आज बहुत याद आ रहे हो तुम ।


एक फूल अजीब था, कभी हमारे भी बहुत करीब था, जब हम चाहने लगे उसे,
तो पता चला वो किसी दूसरे का नसीब था ।

सबको प्यार देने की आदत है हमें, अपनी अलग पहचान बनने की आदत है हमें
कितना भी ज़ख्म दे हमें कोई, उतना ही मुस्कराने की आदत है हमें ।


taras te हुए उसके हाथों ने , तेरी कलाई को इस कदर छुआ है ,
जैसे उसकी धड़कन पुच रही हो, भइया टाइम क्या हुआ है ?

जब आसमान गरजता होगा, तो मौसम भी अपना रंग बदलता होगा,
जब उठती होगी आप की निगाहें, तो खुदा भी गिर गिर कर संभालता होगा ।

साथी सिर्फ़ वोह नही होता, जो जीवन भर साथ निभाएं, साथ तो वो होता है जो जीवन के कुछ पलों में ही जीवन भर के साथ दे जाए ।

मेरी रातें तेरी यादों से सजी रहती हैंमेरी साँसे तेरी खुसबू में बसी रहती हैंमेरी आँखों में तेरा सपना सजा रहता हैहां मेरे दिल में तेरा अक्स बसा रहता है

मत पुच मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है, तू सितम करले तेरी ताकत जहाँ तक है,
वफ़ा की उमीद जिन्हें होंगी उन्हें होंगी, हमें तो देखना है की तू जालिम कहाँ तक है ।



Tuesday, July 22, 2008

दिल को छु लेनेवाली शायरी

बनकर जो धड़कन दिल के करीब आते है , एक एक लम्हा जिनकी याद में बिताते है ।
आंसू निकलते है जब याद वो आते है, जान चली जाती है जब वो रूठ जाते है ।

फिजा में महेकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम , तुम्हे दिल में छुपाया फीरते है , ए दोस्त जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम ।

दो पल की जिंदगी यूँही बीत जायेगी कल के बाद नई सुबह आएगी, अगर किसी की याद सताएगी तो कसम से आपकी याद सबसे पहले आएगी ।

चाहा तो जिंदगी से बहुत कुछ, मगर तुझे पाने की एक प्यास सी रह गई, चाह कर भी तुझे पा ना सके हम, बस अब तेरी मीठी सी याद रह गई ।

एक फूल काफ़ी है कबर पर चढाने को, हजारों फूल कम है डोली सजाने को,
हजारों खुशियाँ कम है एक ग़म भुलाने को , और एक गम काफ़ी है , जिंदगी भर रुलाने को ।

बोलती है दोसती, चुप रहता है पयार , हसती है दोसती रुलाता है पयार, मिलती है दोसती
जुदा करता है पयार, फीर भी क्यूं दोसती छोड़ कर लोग करते हैं प्यार ।

पाकों की हलचल इकरार है , किसी को ढूंढे नज़रें वो इन्तेज़ार है , महफिल में
कीसी के बीना जब दिल बेचैन हो तब वो प्यार है ।

जिनकी यद् में हम दीवाने हो गए, वोह हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तलाश है नए पयार की, क्यों की उनकी नज़रों में हम पुराने हो गए ।

दिल के इस आँगन में पतझड़ का मौसम आया है,
जब भी मुड़कर देखा तुझको ही पाया है ,
तन्हाई के इस आलम में जाए तोह जाएँ कहाँ ?
इस जिंदगी में कभी तो फीर मिलेंगे,
ना मिल सके कभी तो यही दुआ करेंगे।
होंठों पर सदा तेरे मुस्कान बनी रहे ।

Saturday, July 19, 2008

कुछ दिनों बाद

कोई दोस्त तुझ जैसा बनाया जाए, जिसके आन्सौं को पलके में छुपाया जाए,
रहे तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की, अगर तू रहे उदास टी हमसे भी न मुस्कराया जाए ।


दिल से आप का ख्याल जाता नही, आप के सिवा कोई याद आता नही,
हसरत है की आप को रोज़ देखूं , पर किस्मत वोह लम्हा लाता नही।

लिखने से पहले सलाम करते है, दर्द ए दिल से पैगाम करते है ,
यह मात समझना के भूल गए है हम, याद तो आप को हम सुबह शाम करते है ।

यही तो खुबसूरत दोस्ती का नाता है , जो बिना किसी शर्त के किया जाता है,
रहे दरमिया तो परवाह नही दोस्त को हर पल दिल से याद करते है ।

वक्त की राहों में आप भुला दे चाहे हमें, पर हम आप को भुला नही पायेंगे,
तेरे प्यार की कसम, तू आवाज़ दे सपने में, हम हकीक़त में चले आयेंगे ।

जो बन रहे है आज शहरों के उजाले , उन चिरागिओंने भी कभी घर जलाएंगे
होंगे,
हाथ तो उसके भी हुए होंगे ज़ख्मी, जिसने मेरी राहों में कांटे बिछाये होंगे ।

Monday, July 14, 2008

आप के लिए ख़ास

तेरे उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे, तेरे प्यार को कभी बदनाम ना होने देंगे,
मेरी जिंदगी में सूरज निकले या न निकले, तेरी जिंदगी में कभी शाम ना होने देंगे ।

चले आओ हम तुम्हे याद करते हैं, यह वोह गुनाह है जो हम बार बार करते है,
जला के दिल में हसरतों के चिराग, आप का इंतज़ार हम करते है ।

तेरे बिना हम जीना भूल जाते हैं, ज़ख्मों को सीना भूल जाते हैं,
तू जिंदगी मैं सबसे अज़ीज़ है हमें, तुझ से हर बार यह कहना भूल जाते हैं।

हम अपने आप पर गुरूर नही करते, किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते,
मगर जिसे एक बार दिल में बसा ले फिर, मरते दम तक उसे दिल से दूर नही करते ।

वोह वक्त वोह लम्हे अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होंगे ।

ए बारिश तू इतना ना बरस, की वोह आ ना सके,
ए बारिश तू इतना ना बरस, की वोह आ ना सके,
और वोह आए तो इतना बरस की वोह फ़िर जा ना सके

भीग जाती है पलके तन्हाई में, डरते है कोई जान ना ले ,
पसंद करते है तेज़ बरसात में चलना, कही रोते हुवे कोई पहचान ना ले ।

Friday, July 11, 2008

मैं वापस आ गया

मुद्दत से थे दूर हमसे आप, किस्मत ने जब मिलाया तो अछा लगा,
सागर से गहेरी लगी आप की दोस्ती, तैरना आता था पर डूबना अछा लगा ।

हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हमे भूलोगे कैसे,
हम तो वो खुसबू हैं जो आपकी साँसों में बसते हैं, ख़ुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे ?


आपको पाकर अब खोना नही चाहते, इतना खुश हो कर अब रोना नही चाहते,
ये आलम है हमारा आपकी जुदाई में के , आंखों में नींद है मग सोना नही चाहते ।

जिंदगी में हमने कभी कुछ चाहा ही नही , जिससे चाह उसे कभी पाया ही नही ।
जिस से पाया उसे यूँ खो दिया जैसे, जिंदगी में कभी कोई आया ही नही ।

Monday, July 7, 2008

कुछ और प्यारी प्यारी शायरी

चले गए थे दूर कुछ पल के लिए, दूर रहकर भी करीब थे हर पल की लिए,
कैसे याद आए आपकी, एक पल के लिए, जब दिल में हो आप हर पल के लिए

मोहब्बत की दास्तान सुनाने आए है , तबाह करने के बाद वो प्यार जताने आए हैं
आंसू पोच लिए थे कब के हमने, वो फ़िर से हमें रुलाने आए है

मोमबती के अन्दर धागा बोला, मैं जलता हूँ तो तू क्यूँ पिघलती है, मोमबती बोली
जिसको दिल में जगा दी वो बिच्देगा तो आंसू तो निकलेगी ही ना ?

तेरी याद से रिश्ता कल भी था ,तेरी याद से रिश्ता कल भी था ,
कभी वक्त मिले तो चले आना, खुला दिल का दरवाज़ा आज भी है

तुम मुझे भूल ना पाओगे, इस कदर हम त७म्हे याद आयेंगे,
यकीन ना आए तो आईने में
देखा, तेरी आंखों में हम नज़र आयेंगे ।

भूले है वो कुछ इस तरह, समझाना मुश्किल हो गया, जाने कोई खता हुई हमसे,
या कोई और करीब हो गया है ।

कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर खुशी आपके नाम होंगी, कुछ मांग के तो देखो हमसे,
होठों पे हँसी और हथेली पे जान होंगी


मुस्कान आपकी यादों से मिलती है, दिल को राहत आपकी बातों से मिलती है ,
बंद मत करना कभी यह दोस्ती का सिलसिला, दिल की यह धड़कन आपकी दोस्ती से चलती है ।

Sunday, July 6, 2008

पढो पढो और पढ़ते रहिये

मेरी पलकों पर सजा हर सपना तेरे नाम , तेरे बगैर बिताया हर पल तेरे नाम,
आसमान की महफिल का हर तारा तेरे नाम , अब लिखती है कलम सिर्फ़ तेरे लिए,
मेरे दिल का हर एहसास तेरे नाम ,
हम पीने के सौकीन नही, अब लबो कु चुने वाला हर जाम तेरे नाम ,
हम फ़िदा है कुछ इस तरह तुझ पर, मेरी कहानी का हर लफ्ज़ तेरे नाम ।

टूट गया दिल प् अरमान वोही है , दूर रहते हैं फिर भी प्यार वोही है , जानते हैं की मिल
नही पाएंगे, फिर भी एक आंखों में इन्तेज़ार वोही है ।


प्यार तो हुमकओ भी करना था, लेकिन बात ख़ास हुयी नही, ताज महल तोह हमको भी बनवाना था,
लेकिन अफ़सोस की loan paas हुई नही

Thursday, July 3, 2008

आज मिली कुछ और ये लो पढो

अपनों की इनायत कभी ख़त्म नही होती , रिश्तों की महक दूरियों से कम नही होती ,
जीवन मे अगर साथ सच्चे रिश्तो का हो तो जिंदगी किसी "जन्नत" से कम नही होती ।

पिछले बरस था खौफ के तुझे खो न दूँ कहीं ,
अब के बरस ये दुआ है तेरा सामना ना हो ।

आरजू तेरी ही है इस दिल को , के बस अब मुझे तू हासिल हो ,
दुआएं मांगी खुदा से यही , जल्दी से तू हमारी जिंदगी में शामिल हो ।

फूल खिलते नही खुसबू उन्हें खिलाती है
लड़के बिगड़ते नही लड़कियां बिगड़ती है


फूल खिलते है बहारों का समा होता है
The flowers bloom; it's the season of spring.
ऐसे मौसम में ही तोह प्यार जवान होता है
Love blooms in this sort of season.
दिल की बातों को होंठों से नही कहते
But the matters of the heart aren't spoken with the lips.
Yeh फ़साना तोह निगाहों से बयान होता है
This romance is spoken with the eyes

मेरे दिल, जिगेर, किडनी, लिवर हो तुम
वक्त-बेवक्त आए वो फीवर हो तुम
डूब कर जिसमे मरर ज्यु वो रिवर हो तुम
मेरे जीवन में अब तो फोरेवर हो तुम...

तूफानों में कसती तो किनारे भी मिलते हैं,

जहाँ में लोगो को सहारे भी मिलते हैं,दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी,

कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते हैं.

Tuesday, July 1, 2008

खजाना शायरी का

जुबां खामोश, आंखों मे नमी होगी, यही बस एक दास्तान ऐ जिंदगी होगी ,
भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएगा, कैसे भरेगी वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी ।

तेरी चाहत का नशा छाया रहा इस दिल पे, डाल दिया तेरी यादों ने हमें मुश्किल में ,
अब प्यार क्या करें , किसी से ए बेदर्दी, जब प्यार कर बैठे अपने ही कातिल से ।

चुपके से चाँद की रौशनी आपकी हो जाए, धीरे से हवा आपको कुछ कह जाए,
दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से, हम भी दुआ करेंगे आपका हर सपना सच हो जायेंगे ।


आप की मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा लिए, आप की मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा लिए
हम होश मे आने ही वाले थे, की आप फ़िर से मुस्करा दिए ।

सूखे पत्ते से प्यार कर लेंगे, हम तुझ पर ऐतबार कर लेंगे, तुम यह तोह कहो, हम तुम्हारे है
हिम जिंदगी भर इन्तेज़ार कर लेंगे ।

Monday, June 30, 2008

आज की एक और शायरी

मैंने उसे एक इशारा किया उसने सलाम लिख के भेजा ,
मैंने पुचा तुम्हारा नाम क्या है , उनसे चाँद लिख भेजा,
मैंने पुचा तुम्हे क्या चाहिए, उसने सारा आस्मां लिख के भेजा ,
मैंने पुचा कब मिलोगी, उसने क़यामत की शाम लिख के भेजा,
मैंने पुचा किस से डरते हो, उसने मोहब्बत का अंजाम लिख के भेजा,
मैंने पुचा तुम्हे नफरत किस से है, उसने मेरा ही नाम लिख के भेजा ।

मुश्किलों से आपकी मुलाक़ात ना हो, उदास बैठे रहो कभी ऐसी कोई बात ना हो ,
दुआ है की महफिलों से सजे जिंदगी आप की , बस हमें पुकार लेना अगर कोई साथ ना हो ।

हसी मजाक वाली शायरी

कदम कदम पे हवा की दिशा का ख्याल रखना, मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी दोस्तों को याद रखना ,
हमारी यादों की खुशबु जरूर आएगी , तुम बस नाक साफ़ रखना ।

आज वो हमसे जन्नत में टकरा गई ,
और हमारे दिल से आवाज़ निकली, फटे मुँह तुसी इथे वि आ गई ?


मैं उसकी याद मे बन गया बरफ का गोला
मैं उसकी याद मे बन गया बरफ का गोला
और वो बोली की ठंडा मतलब COCA COLA

तुम पास हो तो तुझपे प्यार आता है , तुम दूर हो तो तेरा इन्तेज़ार सताता है
क्या कहे इस दिल की हालत की, तुझे याद करके हमें बुखार हो जाता है ।

पानी को भी दारु बना देते, आप के लिए BLACK LABEL से TANKS भरवा देते
कमबख्त पीते नही हो आप हमारे साथ, वरना ताज महल को भी DANCE BAR बना देते ।

बदतमीज़ चद्दर की कमीज़ , लोहे का पैजामा, बन्दर तेरा मामा,
बिल्ली तेरी मौसी, आम का आचार , Miss you mere yaar

आप सब के लिए

आप की याद दिल ब्क़रार करती है, नज़र तलाश आप को बार बार करती है ,
गिला नही जो हम है दूर आपसे , आपकी तो जुदाई भी हमसे प्यार करती है ।

क्यूँ सताते हो हमें बेगानों की तरह , कभी तो चाहो चाहने वालो की तरह,
हम मे थी कमी जो आप को याद ना आए, आप मे थी कुछ बात जो हम आपको भूल ना पाये ।

कैसे करे अपने इश्क्को बयान , कोई करता ही नही ऐतबार,
है हमें जिनसे मोहब्बत, उनको ही नही हमसे प्यार ।

तेरी मुस्कान हमारी कमजोरी है , तुझे ना पाना हमारी मजबूरी है ,
तुम क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को , क्या हमारे प्यार को , कोई नाम देना जरुरी है ?

एक दिन जिंदगी ऐसे मुकाम पे पहुँच जायेगी, दोस्ती तो सिर्फ़ यादों में रह जायेगी ,
हर cup coffee याद दोस्तों की दिलाएगी, और हस्ते हस्ते फ़िर आँखें नम हो जायेगी ,
जी ले खुल के इस पल को मेरे दोस्त, क्यूँ की जिंदगी ये पालो को फ़िर से नही दोहराएगी ।

कभी दोस्त कहते ओ, कभी दुआ देते हो, कभी बेवक्त नींद से जगा देते हो ,
पर जब भी तुम कुछ कहते हो , खुदा कसम जिंदगी के सारे गम भुला देते हो ।

Sunday, June 29, 2008

Zara Si dil mein de jagah tu

ज़रा सी दिल में दे जगह तू , जरा सा अपना ले बना
ज़रा सा खाव्बों में सजा तू, ज़रा सा यादो में बसा

में चहुँ तुझको, मेरी जान बेपानाह
फ़िदा हूँ तुझपे, मेरी जान बेपानाह

वोऊव ओ ऊ ओ ओ


ज़रा सी दिल में दे जगह तू , ज़रा सा अपना ले बना
ज़रा सा खाव्बों में सजा तू , ज़रा सा यादों में बसा

में तेरे में तेरे , क़दमों में रख दू ये जहाँ, मेरा इश्क दीवानगी
है नही है नही, आशिक कोई मुझसा तेरा, तू मेरे लिए बंदगी

में चहुँ तुझको, मेरी जान बेपानाह, फ़िदा हूँ , मेरी जान बेपानाह

ज़रा सी दिल में दे जगह तू ज़रा सा अपना ले बना
ज़रा सा खाव्बों में सजा तू, ज़रा सा यादों में बसा

कह भी दी कह भी दे, दिल में तेरे है जो छुपा, ख्वाइश जो है तेरी
रख नही रख नही, परदा कोई मुझसे ए जान ,कर ले तू मेरा यकीं

में चहुँ तुझाको, मेरी जान बेपानाह,
फ़िदा हूँ तुझपे, मेरी जान बेपानाह

Saturday, June 28, 2008

खजाना

हमारे मुस्कराने की वजह हो तुम, हमारी जिंदगी का मतलब तुम हो,
हमे मिलेगी जब भी खुशी, हम सोचेंगे खुदा से दुआ करने वाले तुम हो ।

बदल कितने खुश नसीब है, दूर रहकर भी ज़मीन पार बरसते हैं,
हम कितने बदनसीब है, पास रहकर भी मिलने को तरसते हैं ।

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आप ने , आंखों को एक चाँद दिखा दिया आप ने ,
हमें जिंदगी तो दी किसी और ने , पार प्यार इतना देकर जीना सिखाया आपने ।

किस्मत से अपनी शिकायत क्यूँ है , जो नही मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यूँ है ,
कितने खड़े है रहो पे , फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यूँ है ।

वक्त की राहों में आप भुला दे चाहे हमें , पर हम आप को भुला नही पाएंगे, तेरे पयार की कसम,
तू आवाज़ दे सपने में, हम हकीक़त मे चले आयेंगे ।

बेवफाई की सज़ा ना दे जाना , यादों की दुनिया न दे जाना,
एक तुम्ही को माँगा है खुदा से, खुदा के लिए तुम भी बेवफा ना हो जाना ।

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है , हर पल दोस्तों की याद आती है , दिल पूछता है पल पल हमसे,
जिन्हें हम याद करते है , क्या उन्हें भी हमारी याद आती है ?

Thursday, June 26, 2008

3 Nice Shayri's

तेरी तस्वीर मेरी आँखों मैं बसी क्यूँ है
जिधर देखो बस उधर तू ही क्यूँ है

तेरी यदून से वाबस्ता मेरी तकदीर है लेकिन
तुझे ना पा केर मेरी तकदीर रूठी क्यूँ है

मुझ को है खबर आसान नहीं तुझे हासिल करना
फिर भी यह इन्तिज़ार यह बेकरारी क्यूँ है

बरसों गुज़र गए मेरे तन्हाई मैं लेकिन
मेरी बांहों को आज भी तेरा इन्तिज़ार क्यूँ है

तेरी चाहत की कसम खून के आँसू रोया हों
अब नहीं है कुछ बाकी फिर यह जान बाकी क्यूँ है

ख़तम हुवा मेरा यह अफसाना एक बात बतादू लेकिन
अंजाम था मलूओम मुझ को फिर यह मुहब्बत क्यूँ है
____

मेरे दोस्त जिंदगी भर मुझे यूँ ही प्यार करना,
मैं तुझे दघ न दूँगा मेरा ऐतबार करना.

अभी मेरा किस्मतों का है सितारा गर्धिशों में,
मेरे दोस्त कुछ दिंनों तक मेरा इन्तिज़ार करना.

अब तोर्ड दो यह शीशे मेरे काम के नहीं हैं,
मेरे पास जब नहीं तुम भला क्या श्रृंगार करना.

येही आरजू है अब थो मेरे बाद जिंदगी में,
के तू फिर कभी किस्सी से न निगाह चार करना.

चलो यह भे मन लिया के दिल मेरा हाय संगदिल
लकिन एअक सच येः भे जन लू के माय दिल का बुरा नही
___
सब सी छुपा कर दर्द जो वोह मुस्कुरा दिया
उस की हँसी न्य तो आज मुझी रुला दिया

लह्ज्य सी उठ रहा था हर इक दर्द का दुह्वान
चेहरा बता रहा था की कुछ गँवा दिया

आवाज़ में थेरो था आन्खून में नमी थी
और कह रहा था क में न्य सब कुछ भुला दिया

जानी किया उस को लोघों सी थी शिकयातीं
तनहयों की दिस में ख़ुद को बसा दिया

ख़ुद भी वोह हम सी बिचार कर अधुरा सा हो गया
मुझ को भी इतनी लोघों में तनहा बना दिया


कैसी जिंदगी

हर खुशी है लोगों के दामन में,
पर एक हँसी के लिए वक्त नही।
दिन रात दौड़ती दुनिया में,
जिंदगी के लिए ही वक्त नही।

माँ की लोरी का एहसास तो है,
पर माँ को माँ कहने का वक्त नही.
सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफ़नाने का भी वक्त नही.

सारे नाम मोबाइल में हैं,
पर दोस्ती के लए वक्त नही.
गैरों की क्या बात करें,
जब अपनों के लिए ही वक्त नही।

आंखों में है नींद बड़ी,
पर सोने का ही वक्त नही.
दिल है गामों से भरा हुआ,
पर रोने का भी वक्त नही।

पैसों की दौड़ में ऐसे दौडे,
की थकने का भी वक्त नही.
पराये एहसासों की क्या कदर करें,
जब अपने सपनो के लिए ही वक्त नही।

तू ही बता ऐ जिंदगी,
इस जिंदगी का क्या होगा,
की हर पल मरने वालों को,
जीने के लिए भी वक्त नही

Wednesday, June 25, 2008

और भी शायरी

हम न होते तो आप खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आप को याद करने के लिए जिन्दा है , वरना हम कब के मर गए होते ।

उतरा था चाँद हमारे आंगन में, पार सितारों को ये गवारा ना हुआ ,
हम तो सितारों से भी बगावत कर लेते, पार क्या करे चाँद ही हमारा ना हुआ ।

आपको मिस करना रोज़ की बात है , आपको याद करना आदत की बात है ,
आप से दूर रहना उल्फत की बात है , मगर आप जैसे दोस्त पाना किस्मत की बात है ।

किसी कमज़ोर लम्हे में अगर में तुमसे ये कह दूँ के मुझे तुमसे मोहब्बत है ,
तुम ये मत समझ लेना , मैंने सच कहा होगा , मेरी आँखें मेरा चेहरा , ये सब कुछ झूठ कहता है मगर
इस झूठ में एक सच भी है , की मुझे तुमसे मोहब्बत है ।

अकेला सा महसूस करो जब तन्हाई में , याद मेरी आए जब जुदाइ में ,
महसूस कर लेना तुम्हारे ही पास हूँ में , जब चाहे देख लेना मुझे परछाई में ।

कभी खुशी कभी ग़म भी है , दोस्ती साज़ भी , संगीत भी है ,
शायरी भी है , नज़्म भी, गीत भी है ,
वफ़ा क्या है , वफ़ा भी दोस्ती है ,
दिल से निकली दुआ दोस्ती है ,
बस इतना समझ ले तू , प्यार की इन्तहा भी दोस्ती है ।

अपनों ने ज़हर का जाम दे दिया, गैरों ने बेवफा नाम दे दिया ,
जो कहते थे हमें भूल न जाना , उन्ही ने भूलने का पैगाम दे दिया ।

Tuesday, June 24, 2008

चलो कुछ और सही

हस्तिया मिट गई नाम कमाने में, उमर बीत गई खुशिया पाने में , एक पल में दूर ना हो जाना हमसे ,
हमें तो सालो लगे है आप जैसा दोस्त पाने में ।

किसी ने दिल को इस कदर छु लिया की हम किसी और को छु ना सके ,
हम तो चले थे दोस्त बनाने और वो धड़कन बन बैठे ।

ये रात इनती तनहा क्यूँ होती है , ये वक्त इतना बेजुबान क्यूँ होता है , जिसे हम पा नही सकते,
मोहब्बत उसी से क्यूँ होती है ।

उन्हें लगता है की हम उन्हें याद करते ही नही, पर उन्हें हम ये कैसे समझाए ,
के हम उन्हें याद कैसे करे, जिन्हें हम भुलाते ही नही ।


जाने कब मिली नज़रों से नज़र और कैसे वो मेरे दिल मे उतर गए, जाने क्या बात है उन निगाहों में , की बस एक बार देखा और ...... हमको दीवाना कर गए

Saturday, June 21, 2008

वाह वाह शायरी

ख्वाइश ऐसी रखो की आसमा तक जा सको , दुआ ऐसी करो की खुदा को भी पा सको ।
यूँ तो जीने के लिए पल बोहत काम है , जियो ऐसे की हर पल मे जिंदगी पा सको ।

बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो, मंजिल को पाने की कसक रहने दो ।
आप चाहे रहो नज़रों से दूर , पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो ।

जो पल पल चलती रहे उसे जिंदगी कहते है , जो हर पल जलती रहे उसे रौशनी कहते है ।
जो पल पल खिलती रहे उसे मोहब्बत केहते है , जो साथ न छोडे उसे दोस्ती कहते है ।


उनकी एक याद बेचैन कर जाती है , हर चीज़ में उनकी सूरत नज़र आती हैं ।
ऐसा हाल किया उन्होंने प्यार में हमारा के , नींद आती है तोह आँखें बुरा मान जाती है ।

दिल
के जज्बातों को कब तक छुपाओगे , कभी न कभी अपनी जुबां से बताओगे ।
एक दिन चला जाऊँगा मैं , और मेरी तस्वीर से I LOVE YOU कहते रह जाओगे ।

ग़ालिब ने अपनी GIRL FRIEND को Date पे बुलाया, वोह देर से आई ,
बोली Sorry M Late ! ,
ग़ालिब बोले : फलक पे सितारों को नींद आ रही है , दूसरी का TIME हो गया और तू अब आ रही है ।

जिसको मैंने दे दी अपनी यह जिंदगी वो सख्स ही मेरा कातिल निकला , वफ़ा में न कोई कमी की , इन वफाओं से न कुछ हासिल निकला , हम तो तूफ़ान से डरते रहे लेकिन, जिसने डुबोया मुझे वोह साहिल निकला ।

ठुकरा के उसने मुझको कहा की मुस्कराओ , मैंने हस दिया , आख़िर सवाल उसकी खुशी का था ।
मैंने खोया वो जो मेरा था नही , उसने खोया वो जो सिर्फ़ उसी का था ।

तनहा हो कभी तो मुझे ढूंढ लेना, इस दुनिया से नही अपने दिल से पूछ लेना
आप के आस पास ही कहीं रहते है हम , यादों से नही तो साथ गुज़रे लम्हों से पूछ लेना ।

तू इस तरह से

गीतकार निदा फाजली
फ़िल्म: आप to ऐसे न थे
१९८०
तू इस तरह स मेरी जिंदगी में शामिल है , जहाँ भी जाऊ ये लगता हैं तेरी महफ़िल है
To my life have you been so integral, Thy vicarious company now is a ritual।

ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा
हर एक चीज हैं अपनी जगह ठिकाने से
कई दिनों से शिकायत नहीं जमाने से
ये जिंदगी हैं सफर तू , सफर की मंजिल है
Be it the firmament or clouds or lanes or air, So well put-up are all with extreme debonair,
For a while, to being peevish I have been inure, After finding you as the light at the end for sure।

तेरे बगैर जहाँ में कोई कमी सी थी
भटक रही थी जवानी अंधेरी राहों में
सुकून दिल को मिला, आके तेरी बाहों में
में इक खोयी हुयी मौज हूँ, तू साहिल में
Sans you, The world appeared incomplete, Straying young I was amidst darkness replete
Solace in your arms I found long after, Like a lost wave lastly finds an anchor

तेरे जमाल से रोशन हैं कायनात मेरी
मेरी तलाश तेरी दिलकशी रहे बाकी
kहुडा करे के ये दीवानगी रहे बाकी
तेरी वफ़ा ही मेरी हर खुशी का हासिल हें
My world is lit by your pulchritude, My search for your cheery attitude,
May He keep it all with madness in spate, Thy love is all I have as prize till date।

हर एक फूल किसी याद सा महकता है
तेरे ख़याल से जागी हुयी फिजायें हैं
ये सब्ज पेड़ हैं, या प्यार की दुवाएं हैं
तू पास हो के नहीं फ़िर भी तू मुकाबिल हैं
Every blooming flower is an endearing reminder, That thy memory pervades this refreshing air,Warm wishes of love, I see in these green forests, All this, when you're away, as thy image manifests।

हर एक शय हैं मोहब्बत के नूर से रोशन
ये रोशनी जो ना हो, जिंदगी अधूरी हैं
राह-ये-वफ़ा में, कोई हमसफ़र जरुरी हैं
ये रास्ता कही तन्हा कटे तो मुश्किल हैं
Every thing is shining with love. O see!Without this beacon a void this life would be.
On a fidel-path, a company is all you need,A solitary travel for sure you will not plead.

Wednesday, June 18, 2008

कुछ दिनों के बाद और शायरी

जिसे हम कब से भुलाये बैठे थे , वो आज अचानक ही याद आ गये, जिस गम की बारिश ने किया था बरबाद , उसी बारिश के बदल आज फ़िर छा गये ।

खुशी का हर एक पल हो तुम्हारे लिए, बहारों का गुलिस्ता हो तुम्हारे लिए , कामयाबी की मंजिल हो तुम्हारे लिए, बस एक पल तुम्हारा हो हमारे लिए ।

जाम टूटने का बहाना ना कर, हम तो तेरी आंखों से पी लेंगे । तू मत आ लेकिन आने का वडा तो कर, हम तेरे इन्तेज़ार मे ही जी लेंगे ।

फ़िर दिन ढल गया फिर रात आ गई , फिर तन्हाई मे जाने की बात आ गयी , अभी तो तारों की पनाह मे बैठे थे, की चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी ।

तू तनहा है तो तेरी तन्हारी में हम रहेंगे , तू उदास है तो तेरे साथ हम भी उदास रहेंगे तुझे नज़र न आयेंगे पर फ़िर भी हर मोड़ पर तेरे साथ हम रहेंगे ।

गुनाह बन गयी है उम्मीद प्यार की दिल में सजाये बैठे है तस्वीर यार की , बहते आंसुओं की कहानी दुनिया ने जान ली, पर उनको कब होगी ख़बर दिल ऐ बेकरार की ।


Monday, June 2, 2008

दोस्ती किसको कहते है

किसी ने मुझे पूछा दोस्ती क्या है ? मैंने कांटो पे चली कर बता दिया ,
कितना प्यार करोगे दोस्त को ? मैंने पुरा आसमान दिखा दिया ,
कैसे रखोगे दोस्त को ? मैंने हलके से फूलों को सहेला दिया ,
किसी की नज़र लग गई तो ? मैंने पलको मे उसको चुप लिया,
जान दे भी प्यारा दोस्त किसको कहते हो ? मैंने आप का नाम बता दिया ।

एक दिन फूल से किसी ने पूछा, तुने दी खूस्बू तुझको क्या मिला , तब फूल मे कहा , देने के बदले लेना तो एक व्यपार है , जो देकर भी कुछ न मांगे वही प्यार है ।

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दु ? , अपने दोस्त को क्या उपहार दु , कोई अछा सा फूल होता तो माली से मंगवाता, पर जो ख़ुद ही गुलाब है उसको क्या गुलाब दु ।

दिन दिन की शायरी

एक पल एहसास बन के आते हो , और दुसरे पल ख्वाब बन के उड़ जाते हो । ये मालूम है के तन्हाई से डर है हमें , फ़िर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो ।

बिखरे अश्को के मोती हम पिरो ना सके , उसकी याद में सारी रात सो ना सके , भीग ना जाए आँसुओ मे तस्वीर उनकी , बस यही सोच कर हम रो ना सके ।

प्यार के लिए दीवाने चले आते है , शमा के लिए परवाने चले आते है , याद नही आती तो आना मेरी मौत पर । उस दिन तो बेगाने भी चले आते है ।

ज़िक्र उनका आता है मेरे फ़साने में , जिनको जान से ज़्यादा चाह था हमने ज़माने में , तन्हाई में उन्ही की याद का सहारा मिला, नाकामयाब रहे जिन्हें हम भुलाने में ।

Saturday, May 31, 2008

शायरी का खजाना

ख़याल जब उन्हें मेरा आया होगा, मेरी याद ने उनको सताया होगा, भूल न पाये जिन्हें हम आज तक, कैसे उन्होंने हमें भूलाया होगा ।

बदली नही दुनिया इंसान बदल गया , मौका मिला तोह मौलाना भी खुदा बन गया ।

आंसुओं को बोहत समझाया , तन्हाई मे आया करो महफिल मे आकर हमारा मजाक ना उडाया करो ,
इस पर आंसू तड़प कर बोला इतने लोगों मे आपको तनहा पाते है इस लिए चले आते हे ।

पलक को झुका कर सलाम करते है , इस दिल की दुआ आपके नाम करते है , कबूल हो तो मुस्करा देना, आपकी एक मुस्कराहट पर ये जान कुर्बान करते है ।

वो न आए उनकी याद आकर वफ़ा कर गई , उनसे मिलने की तमन्ना सुकून तबाह कर गई , आहट हुई सोचा असर दुआ कर गई , दरवाज़ा खुला तो देखा मजाक हमसे हवा कर गई ।

ढलती शाम के हसीं एहसास है , मेरे दिल मे आप की जगह कुछ खाश है, आप नही है यहाँ मालूम है मुझे, पर दिल ये कहता है , के आप यहीं आस पास है ।

नज़रे मिला कर नज़रे चुरा ना लेना, दोस्त बन कर हमें दुश्मन बना ना लेना, मन की हमसे कभी गलतिया हो जाती है, इस का बहाना बना कर हमें भुला ना देना ।

वह नज़र कहा से लाऊं जो तुझे भुला दे, वो दावा कहाँ से लाऊं जो दर्द मिटा दे, मिलना तो लिखा होता है, तकदीरों में पर वो तकदीर कहाँ से लाऊं जो तुझे मिलादे ।

कहीं न कहीं बातों की अदा है दोस्ती, हर गम की सिर्फ़ एक दावा है दोस्ती , सिर्फ़ कमी है महसूस करने वालो की, महसूस करो तो ज़मीन पे ज़न्नत है दोस्ती ।

याद करते है उम्हे तन्हाई मे , दिल डूबा है ग़मों की गहराई मे , हमें मत ढूंढो दुनिया की भीड़ मे , हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई मे ।

दूर है आप तो कुछ घाम नही , दूर रह कर भी भूलने वाले हम नही , मुलाकात हो ना हो तोह क्या हुआ , आप की याद मुलाकात से कम नही ।

रात गई तारे चले गए, गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गए, हम जीत सकते थीThe कई बाजिया , बाद उन्हें पाने के लिए हम हारते गए ।

Thursday, May 29, 2008

तेरी याद

तॆरॆ बिछडनॆ कॆ बाद भी, तॆरी याद बाकी है । तॆरॆ जानॆ कॆ बाद भी, तॆरा इन्तज़ार बाकी है ।
आँखो में है अश्क,मुस्कुरा रही हुँ मै,क्यॊकि मॆरॆ दिल में,तॆरॆ लियॆ प्यार बाकी है ।
तॆरॆ जानॆ कॆ बाद भी,तॆरा वज़ूद बाकी है!मॆरॆ कानॊ में,तॆरी आवाज़ बाकी है!!मॆरी आँखो में,तॆरॆ ख्वाब बाकी है!जीवन की मुश्किल राहॊ पर,तॆरॆ साथ चलनॆ कीआस बाकी है!!

वाह वाह शायरी

दो पल की ज़िंदगी यूँही बीत जायेगी , काली रात के बाद नई सुबह आएगी, अगर दोस्तो की याद याद सताएगी टू कसम से आपकी याद सबसे पहले आएगी ।

हर दिल की धड़कन मे कोई बात होती है , हर बार ज़िंदगी मे किसी की याद होती है , आपको पता हो ना हो, लेकिन आपकी हर खुशी के पीछे हमारी दुआ साथ होती है ।

रिश्ता तो बनता है उपरवाले की दुनिया में, हम तो सिर्फ़ निभाना चाहते है , पता नही दुसरे जन्म के बारे में , पर दोस्ती आप हर जन्म पाना चाहते है ।

कल रात सपने में तेरी तस्वीर बना डाली, दिल को इतनी अची लगी के सीने से लगा डाली, किसी की नज़र ना लग जाए इस लिए आंसुओं से मिटा डाली ।

Tuesday, May 27, 2008

और लाजवाब शेर

बचपन के दुःख भी कितने अच्छे थे , तब सिर्फ़ खिलोने टूटा करते थे । वह खुशियाँ भी न जाने कैसी खुशियाँ थी, तितली को पकड़ के उछाला करते थे, पाओं मार के ख़ुद बारिश के पानी मे अपने आप को भिगोया करते थे ।
अब तो एक आंसू भी रुसवा कर जाता है, बचपन में तो दिल खोल के रोया करते थे ।

वक्त क इस लम्हे परिंदे बन के उडद जायेंगे, पर यादों की निशानी छोड़ जायेंगे, दोस्त बनते है और बनते जायेंगे, पर आपस दोस्त हम कहा ढूंढ पाएंगे ?

ऐ खुदा ख्वाहिशों के दरबार मे हो मोहब्बत इतनी इन्तहा, की मेरी हर साँस पा महबूब के नाम का दस्तक हो ।

रिश्ता ऐसा हो जो हमें अपना मान सके, हमारे हर दुःख को जान सके, चल रहे हो अगर तेज़ बारिश में भी, पानी से अलग मेरे आंसू पहचान सके

कब्र की मिटटी उठा ले गया कोई, इसी बहाने हमें छु कर चला गया कोई, तन्हाई और अंधेरो में खुश थे हम, फिर से इंतज़ार करने की वजाह दे गया कोई ।

दोस्ती

मुस्कान आपकी यादों से मिलती है, दिल को राहत आपकी बातों से मिलती है । बंध मत करना कभी ये दोस्ती का सिलसिला दिल की ये धड़कन आपकी दोस्ती से चलती है


आपकी दोस्ती को क्या खिताब दु, करते है याद इतना, क्या हिसाब दु,
कोई आपसे से भी प्यारा फूल हो तो ला देते, पर जो ख़ुद गुलिस्तान है,
उसे क्या गुलाब दु ?

ज़िंदगी में कुछ सपने सजा लेना, वक्त में कुछ अरमान जगा लेना,
हम आपकी राहों से हर दर्द को चुरा लेंगे, जब चाहो आप हमें आजमा लेना ।

जियो इतना के मरना मुश्किल हो जाए, हसो इतना के रोना मुश्किल हो जाए,
किसी से प्यार करना बुरी बात नो नही, मगर प्यार करना तो इतना करना के भूलना मुश्किल हो जाए ।

उम्र की राह में रस्ते बदल जाते है, वक्त की आंधी में इंसान बदल जाते है,
सोचते है तुम्हे इतना याद न करे लेकिन, आँख बंध करते ही इरादे बदल जाते है,

तनहा तन्हा न हमें छोडा करो, की इतनी तन्हाई बर्दाश्त नही ,
गवारा नही जीना हमें तेरे बिन , जो तू नही तो हम भी नही

कोई शाम आती है आपकी यादें लेकर, कोई शाम जाती है आपकी याद देकर ,
हमें तो उस शाम का इंतज़ार है जो आए आपको साथ लेकर ।

खुशी न मिल सकी लाख मुस्करा कर हारे , वो हमारे हो ना सके अपना बना के हारे ।
रौशनी के एक कतरे को तरसते रह गए हम , उजाला हो न सका दिल जला जला कर हारे ।


मासूम
सी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है , कागज़ की हवेली है बारिश का ज़माना है , क्या शर्तें ज़माना है ।

आवाज़ भी ज़ख्मी है और वो गीत भी गाना है, कश्ती भी पुरानी है, तूफ़ान भी आना है , समझे या न समझे वो अंदाज़ मोहब्बत का , भीगी हुई आंखों से एक शेर सुनाना है ।
भोली सी अदा कोई फ़िर इश्क की जिद पर है, फ़िर आग का दरिया है और डूब के जाना है ।

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता, माना के इसका कोई अंजाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ़ , तो तमाम उमर कोई रिश्ता नाकाम नही होता ।

याद ई मुझे जब आपकी, दिल ने महसूस की कमी आपकी।
ये आरजू नही के किसी को रुलायें हम , बस इतना ही काफ़ी है के किसी को याद आयें हम ।

Saturday, May 24, 2008

हम लोग

मिटटी है तो पलभर मे बिखर जायेंगे हम लोग , खुशबू है तो हर दौर को मएह्कायेंगे हम लोग ,
हम रूहे सफर है हमें नामों से ना पहचान , कल और किसी नाम से आ जायेंगे हम लोग ।


हम उठके चले तेरी महफिल से , पीछे से तुने पुकारा नही, फ़िर ख़ुद ही रुक गए कदम , क्यूंकि तेरे बिन मेरा गुजरा नही ।

दर्द मे कोई मौसम प्यारा नही होता। दिल हो प्यासा तो पानी से गुजरा नही होता, कोई देखे तो हमारी बेबसी , हम सभी के हो जाते है कोई हमारा नही होता ।

जमीन पर फूल गिरने से खुशबू कम नही होती , आप से दूर रहने से मोहब्बत कम नही होती !!!

जैसे जैसे वक्त का काफिला गुजरता गया तेरे मेरे दरमियाँ फासला बढ़ता गया, सोचा था की होगा

कभी सपने से सुंदर आशियाना अपना मंजिल वही रही पर शायद दूर हो गया कोई अपना ।

Friday, May 23, 2008

कशिश

कशिश दिल की हर चीज़ भुला देती है, बाँध आंखों में भी सपने सजा देती है,
सपनो की दुनिया ज़रूर रखना, क्यों की हकीक़त अक्सर रुला देती है।

खुश नसीब है हम जो हमें सपने लेने के लिए ये प्यारी सी रात मिली है,
ये चाँद ये तारे मिले और सपनो की सौगात मिली इस प्यारी सी रात को यूं ही जगा के न गवा देना ।
क्या पता सपने लेने के लिए ये रातें कितने जन्मों बाद मिले,

अगर आप की दुनिया आस्मान है तों सितारे आपके दोस्त होंगे,
उन सितारों मे हमें न ढूंढ़ना क्यों की आपकी तमन्ना पुरी करने वाला टूटा सितारा हम होंगे ।

प्यार करने वालों की किस्मत ख़राब होती है , हर वक्त इन्तहा ही घिर साथ होती है ,
वक्त मिले तों रिश्तो की किताब देखना , दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है।

Thursday, May 22, 2008

दोस्ती

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जाएगा
फ़िर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी साथ है तो बात कर लिया
करोक्या पता कब साथ छूट जाएगा

क़यामत तक तुझे याद करेंगे
तेरी हर बात पर एतरार करेंगे
तुम्हे याद करने को तो नहीं कहेंगे
फिर भी तुम्हारे पत्रों का इन्तजार करेंगे

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है...

Friday, May 16, 2008

हर रात दीये से

हर रात दीये से सजा रखी है, हर हवा से शर्त लगा रखी है , जाने किस गली से गुज़रे मेरा दोस्त , हम ने वो हर गली फूलों से सजा रखी है

तूफ़ान मे किनारे मिल जाते है , ज़िंदगी मे सहारे मिल जाते है, कोई चीज़ ज़िंदगी से प्यारी नही होती , पर कुछ दोस्त ज़िंदगी से भी प्यारे मिल जाते है ।

काश दिल की आवाज़ मे इतना असर हो जाए, हम आपको याद करे और आपको ख़बर हो जाए, रब से इतनी है दुआ, हम हो ना हो आप जोभी चाहे वह बस हकीक़त हो जाए ।

ज़िंदगी मे कुछ वक्त यादगार होते है, यादों मे कुछ लोग ख़ास होते है, यूं तो दूर होते है नज़रों से, पर उनके एहसास दिल के पास होते
है।

महक तेरी आज भी मेरी सांसो मे है, हर एक अदा मेरी आंखों मे है , तू भले मिटा दे अपने दिल से मेरा वजूद, मगर तेरी जगह आज भी मेरे दिल मे है ।

आंखों मे उनकी चाहत थी इतनी, की चाहे बिना उन्हें, हम रह ना सके, और चाहत मे उनकी कशिश थी इतनी, के जीते जी उन पर हम मर मिटे ।

Thursday, May 15, 2008

Shayri page - 1

चख लिया जायका ऐ शायरी जबसे, लफ्जों मे तरनुम सी आ गई है ।
अर्ज़ ऐ जुबां ऐ इश्क मचल ही जाती है ।
जब तेरे चेहरे की तब्बसुम याद आती है ।

हमने सोचा था शायद हम ही चाहते है आपको , पर तुम्हे चाहने वाला कोई और भी है ।
दिल ने कहा शिकायत कर खुदा से, पर वो खुदा ही तेरा चाहने वाला निकला

ज़िंदगी मे कुछ वक्त यादगार होते है, यादों में कुछ लोग ख़ास होते है ।
यूं तो दूर होते है नज़रों से पर उनके एहसास दिल के पास होते है ।