Sunday, July 27, 2008

आओ शायरी की दुनिया में

लिखने से पहले सलाम करते है, दर्द इस दिल से पैगाम करते हैं,
ये मत समझना के भूल गए है हम, याद तोः आपको हम सुबह शाम करते है ।

नाराज़ होकर जिंदगी से नाता नही तोड़ते, मुश्किल हो राह फ़िर भी मंजिल नही छोड़ते,
तनहा ना समझना खुदको कभी, हम उनमे से नही है, जो कभी साथ नही छोड़ ते ।

बरसात की हर बूँद मे समाये हो तुम, हर दिल मे ख़ास जगह बनाये हो तुम ,
यूँ तोह हमदर्द की कमी नही, पर ना जाने आज बहुत याद आ रहे हो तुम ।


एक फूल अजीब था, कभी हमारे भी बहुत करीब था, जब हम चाहने लगे उसे,
तो पता चला वो किसी दूसरे का नसीब था ।

सबको प्यार देने की आदत है हमें, अपनी अलग पहचान बनने की आदत है हमें
कितना भी ज़ख्म दे हमें कोई, उतना ही मुस्कराने की आदत है हमें ।


taras te हुए उसके हाथों ने , तेरी कलाई को इस कदर छुआ है ,
जैसे उसकी धड़कन पुच रही हो, भइया टाइम क्या हुआ है ?

जब आसमान गरजता होगा, तो मौसम भी अपना रंग बदलता होगा,
जब उठती होगी आप की निगाहें, तो खुदा भी गिर गिर कर संभालता होगा ।

साथी सिर्फ़ वोह नही होता, जो जीवन भर साथ निभाएं, साथ तो वो होता है जो जीवन के कुछ पलों में ही जीवन भर के साथ दे जाए ।

मेरी रातें तेरी यादों से सजी रहती हैंमेरी साँसे तेरी खुसबू में बसी रहती हैंमेरी आँखों में तेरा सपना सजा रहता हैहां मेरे दिल में तेरा अक्स बसा रहता है

मत पुच मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है, तू सितम करले तेरी ताकत जहाँ तक है,
वफ़ा की उमीद जिन्हें होंगी उन्हें होंगी, हमें तो देखना है की तू जालिम कहाँ तक है ।



Tuesday, July 22, 2008

दिल को छु लेनेवाली शायरी

बनकर जो धड़कन दिल के करीब आते है , एक एक लम्हा जिनकी याद में बिताते है ।
आंसू निकलते है जब याद वो आते है, जान चली जाती है जब वो रूठ जाते है ।

फिजा में महेकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम , तुम्हे दिल में छुपाया फीरते है , ए दोस्त जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम ।

दो पल की जिंदगी यूँही बीत जायेगी कल के बाद नई सुबह आएगी, अगर किसी की याद सताएगी तो कसम से आपकी याद सबसे पहले आएगी ।

चाहा तो जिंदगी से बहुत कुछ, मगर तुझे पाने की एक प्यास सी रह गई, चाह कर भी तुझे पा ना सके हम, बस अब तेरी मीठी सी याद रह गई ।

एक फूल काफ़ी है कबर पर चढाने को, हजारों फूल कम है डोली सजाने को,
हजारों खुशियाँ कम है एक ग़म भुलाने को , और एक गम काफ़ी है , जिंदगी भर रुलाने को ।

बोलती है दोसती, चुप रहता है पयार , हसती है दोसती रुलाता है पयार, मिलती है दोसती
जुदा करता है पयार, फीर भी क्यूं दोसती छोड़ कर लोग करते हैं प्यार ।

पाकों की हलचल इकरार है , किसी को ढूंढे नज़रें वो इन्तेज़ार है , महफिल में
कीसी के बीना जब दिल बेचैन हो तब वो प्यार है ।

जिनकी यद् में हम दीवाने हो गए, वोह हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तलाश है नए पयार की, क्यों की उनकी नज़रों में हम पुराने हो गए ।

दिल के इस आँगन में पतझड़ का मौसम आया है,
जब भी मुड़कर देखा तुझको ही पाया है ,
तन्हाई के इस आलम में जाए तोह जाएँ कहाँ ?
इस जिंदगी में कभी तो फीर मिलेंगे,
ना मिल सके कभी तो यही दुआ करेंगे।
होंठों पर सदा तेरे मुस्कान बनी रहे ।

Saturday, July 19, 2008

कुछ दिनों बाद

कोई दोस्त तुझ जैसा बनाया जाए, जिसके आन्सौं को पलके में छुपाया जाए,
रहे तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की, अगर तू रहे उदास टी हमसे भी न मुस्कराया जाए ।


दिल से आप का ख्याल जाता नही, आप के सिवा कोई याद आता नही,
हसरत है की आप को रोज़ देखूं , पर किस्मत वोह लम्हा लाता नही।

लिखने से पहले सलाम करते है, दर्द ए दिल से पैगाम करते है ,
यह मात समझना के भूल गए है हम, याद तो आप को हम सुबह शाम करते है ।

यही तो खुबसूरत दोस्ती का नाता है , जो बिना किसी शर्त के किया जाता है,
रहे दरमिया तो परवाह नही दोस्त को हर पल दिल से याद करते है ।

वक्त की राहों में आप भुला दे चाहे हमें, पर हम आप को भुला नही पायेंगे,
तेरे प्यार की कसम, तू आवाज़ दे सपने में, हम हकीक़त में चले आयेंगे ।

जो बन रहे है आज शहरों के उजाले , उन चिरागिओंने भी कभी घर जलाएंगे
होंगे,
हाथ तो उसके भी हुए होंगे ज़ख्मी, जिसने मेरी राहों में कांटे बिछाये होंगे ।

Monday, July 14, 2008

आप के लिए ख़ास

तेरे उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे, तेरे प्यार को कभी बदनाम ना होने देंगे,
मेरी जिंदगी में सूरज निकले या न निकले, तेरी जिंदगी में कभी शाम ना होने देंगे ।

चले आओ हम तुम्हे याद करते हैं, यह वोह गुनाह है जो हम बार बार करते है,
जला के दिल में हसरतों के चिराग, आप का इंतज़ार हम करते है ।

तेरे बिना हम जीना भूल जाते हैं, ज़ख्मों को सीना भूल जाते हैं,
तू जिंदगी मैं सबसे अज़ीज़ है हमें, तुझ से हर बार यह कहना भूल जाते हैं।

हम अपने आप पर गुरूर नही करते, किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते,
मगर जिसे एक बार दिल में बसा ले फिर, मरते दम तक उसे दिल से दूर नही करते ।

वोह वक्त वोह लम्हे अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होंगे ।

ए बारिश तू इतना ना बरस, की वोह आ ना सके,
ए बारिश तू इतना ना बरस, की वोह आ ना सके,
और वोह आए तो इतना बरस की वोह फ़िर जा ना सके

भीग जाती है पलके तन्हाई में, डरते है कोई जान ना ले ,
पसंद करते है तेज़ बरसात में चलना, कही रोते हुवे कोई पहचान ना ले ।

Friday, July 11, 2008

मैं वापस आ गया

मुद्दत से थे दूर हमसे आप, किस्मत ने जब मिलाया तो अछा लगा,
सागर से गहेरी लगी आप की दोस्ती, तैरना आता था पर डूबना अछा लगा ।

हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हमे भूलोगे कैसे,
हम तो वो खुसबू हैं जो आपकी साँसों में बसते हैं, ख़ुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे ?


आपको पाकर अब खोना नही चाहते, इतना खुश हो कर अब रोना नही चाहते,
ये आलम है हमारा आपकी जुदाई में के , आंखों में नींद है मग सोना नही चाहते ।

जिंदगी में हमने कभी कुछ चाहा ही नही , जिससे चाह उसे कभी पाया ही नही ।
जिस से पाया उसे यूँ खो दिया जैसे, जिंदगी में कभी कोई आया ही नही ।

Monday, July 7, 2008

कुछ और प्यारी प्यारी शायरी

चले गए थे दूर कुछ पल के लिए, दूर रहकर भी करीब थे हर पल की लिए,
कैसे याद आए आपकी, एक पल के लिए, जब दिल में हो आप हर पल के लिए

मोहब्बत की दास्तान सुनाने आए है , तबाह करने के बाद वो प्यार जताने आए हैं
आंसू पोच लिए थे कब के हमने, वो फ़िर से हमें रुलाने आए है

मोमबती के अन्दर धागा बोला, मैं जलता हूँ तो तू क्यूँ पिघलती है, मोमबती बोली
जिसको दिल में जगा दी वो बिच्देगा तो आंसू तो निकलेगी ही ना ?

तेरी याद से रिश्ता कल भी था ,तेरी याद से रिश्ता कल भी था ,
कभी वक्त मिले तो चले आना, खुला दिल का दरवाज़ा आज भी है

तुम मुझे भूल ना पाओगे, इस कदर हम त७म्हे याद आयेंगे,
यकीन ना आए तो आईने में
देखा, तेरी आंखों में हम नज़र आयेंगे ।

भूले है वो कुछ इस तरह, समझाना मुश्किल हो गया, जाने कोई खता हुई हमसे,
या कोई और करीब हो गया है ।

कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर खुशी आपके नाम होंगी, कुछ मांग के तो देखो हमसे,
होठों पे हँसी और हथेली पे जान होंगी


मुस्कान आपकी यादों से मिलती है, दिल को राहत आपकी बातों से मिलती है ,
बंद मत करना कभी यह दोस्ती का सिलसिला, दिल की यह धड़कन आपकी दोस्ती से चलती है ।

Sunday, July 6, 2008

पढो पढो और पढ़ते रहिये

मेरी पलकों पर सजा हर सपना तेरे नाम , तेरे बगैर बिताया हर पल तेरे नाम,
आसमान की महफिल का हर तारा तेरे नाम , अब लिखती है कलम सिर्फ़ तेरे लिए,
मेरे दिल का हर एहसास तेरे नाम ,
हम पीने के सौकीन नही, अब लबो कु चुने वाला हर जाम तेरे नाम ,
हम फ़िदा है कुछ इस तरह तुझ पर, मेरी कहानी का हर लफ्ज़ तेरे नाम ।

टूट गया दिल प् अरमान वोही है , दूर रहते हैं फिर भी प्यार वोही है , जानते हैं की मिल
नही पाएंगे, फिर भी एक आंखों में इन्तेज़ार वोही है ।


प्यार तो हुमकओ भी करना था, लेकिन बात ख़ास हुयी नही, ताज महल तोह हमको भी बनवाना था,
लेकिन अफ़सोस की loan paas हुई नही

Thursday, July 3, 2008

आज मिली कुछ और ये लो पढो

अपनों की इनायत कभी ख़त्म नही होती , रिश्तों की महक दूरियों से कम नही होती ,
जीवन मे अगर साथ सच्चे रिश्तो का हो तो जिंदगी किसी "जन्नत" से कम नही होती ।

पिछले बरस था खौफ के तुझे खो न दूँ कहीं ,
अब के बरस ये दुआ है तेरा सामना ना हो ।

आरजू तेरी ही है इस दिल को , के बस अब मुझे तू हासिल हो ,
दुआएं मांगी खुदा से यही , जल्दी से तू हमारी जिंदगी में शामिल हो ।

फूल खिलते नही खुसबू उन्हें खिलाती है
लड़के बिगड़ते नही लड़कियां बिगड़ती है


फूल खिलते है बहारों का समा होता है
The flowers bloom; it's the season of spring.
ऐसे मौसम में ही तोह प्यार जवान होता है
Love blooms in this sort of season.
दिल की बातों को होंठों से नही कहते
But the matters of the heart aren't spoken with the lips.
Yeh फ़साना तोह निगाहों से बयान होता है
This romance is spoken with the eyes

मेरे दिल, जिगेर, किडनी, लिवर हो तुम
वक्त-बेवक्त आए वो फीवर हो तुम
डूब कर जिसमे मरर ज्यु वो रिवर हो तुम
मेरे जीवन में अब तो फोरेवर हो तुम...

तूफानों में कसती तो किनारे भी मिलते हैं,

जहाँ में लोगो को सहारे भी मिलते हैं,दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी,

कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते हैं.

Tuesday, July 1, 2008

खजाना शायरी का

जुबां खामोश, आंखों मे नमी होगी, यही बस एक दास्तान ऐ जिंदगी होगी ,
भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएगा, कैसे भरेगी वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी ।

तेरी चाहत का नशा छाया रहा इस दिल पे, डाल दिया तेरी यादों ने हमें मुश्किल में ,
अब प्यार क्या करें , किसी से ए बेदर्दी, जब प्यार कर बैठे अपने ही कातिल से ।

चुपके से चाँद की रौशनी आपकी हो जाए, धीरे से हवा आपको कुछ कह जाए,
दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से, हम भी दुआ करेंगे आपका हर सपना सच हो जायेंगे ।


आप की मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा लिए, आप की मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा लिए
हम होश मे आने ही वाले थे, की आप फ़िर से मुस्करा दिए ।

सूखे पत्ते से प्यार कर लेंगे, हम तुझ पर ऐतबार कर लेंगे, तुम यह तोह कहो, हम तुम्हारे है
हिम जिंदगी भर इन्तेज़ार कर लेंगे ।