नए साल आए बनके उजाले,
खुल जाए आप की किस्मत का ताले,
हमेशा आप पे रहे मेहेरबान उपरवाले ,
चाँद तारे भी आप पे ही रोशनी डाले
एक-खूबसूरती॥! एक-ताजगी..! एक-सपना..! एक-सचाई..! एक-कल्पना..! एक-अहसास..! एक-आस्था..! एक-विश्वास..!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत।
विश्व के तमाम दोस्तों को मेरी और से नव वर्ष की सुभकामनाये, आप सब प्यार, दोस्ती और शान्ति बनाये रखे, सब की सेवा करे और एक बेहतर समाज के लिए प्राथना करे
आप जहाँ भी हो वहां अपने वतन का, माता पिता का, परिवार का नाम रोशन करें और हमेशा गाते गुन गुनते और मुस्कुराते रहे
आपका प्यारा दोस्त
हेमंत परीख