अए खुदा दुआ मेरी यह खाली ना जाए, मेरे दोस्त की आँखों मे आंसू ना आए
अगर आंसू आए भी तो खुशी के आए, ग़म के आंसू सब मेरे हिस्से मे आए
कुछ इस तरह से हम तेरे नज़दीक आ चुके, खुदा को तेरे वजूद का हिस्सा बना चुके
अब तो हमारे दर्द की की दुआ करो, हम तो तुम्हे अपना मसीहा बना चुके
Friday, October 31, 2008
Tuesday, October 21, 2008
बोहत दिनों के बाद
न कश्ती न किनारा है कोई, न मंजिल न जीना का सहारा है कोई,
न आंसू न खुशी का इशारा है कोई, पर आप हैं तो लगता है की दोस्त हमारा है कोई
दुआ है कामयाबी के हर सिखर पेआप का नाम होगा, आपके हर कदम पर
दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है,
की वक्त भी एक दिन आपका घुलाम होगा
बदलना आता नही, हमको मौसम की तरह, हर एक रूप मे तेरा इंतज़ार करते है,
न तुम समेट सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
जब दिलकश रातों में रातो में तारे टीम तिमाते है, जब शीतल चाँद सी नदिया
झिलमिलाती है , मुझे तब रह रह कर तेरी याद आती है
खूबियाँ इतनी तो नही की हम तुम्हे कभी याद आयेंगे, पर इतना भी ऐतबार है हमें
ख़ुद पर की आप कभी हमें भुला ना पाएंगे
न आंसू न खुशी का इशारा है कोई, पर आप हैं तो लगता है की दोस्त हमारा है कोई
दुआ है कामयाबी के हर सिखर पेआप का नाम होगा, आपके हर कदम पर
दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है,
की वक्त भी एक दिन आपका घुलाम होगा
बदलना आता नही, हमको मौसम की तरह, हर एक रूप मे तेरा इंतज़ार करते है,
न तुम समेट सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
जब दिलकश रातों में रातो में तारे टीम तिमाते है, जब शीतल चाँद सी नदिया
झिलमिलाती है , मुझे तब रह रह कर तेरी याद आती है
खूबियाँ इतनी तो नही की हम तुम्हे कभी याद आयेंगे, पर इतना भी ऐतबार है हमें
ख़ुद पर की आप कभी हमें भुला ना पाएंगे
Wednesday, October 15, 2008
English Quotes
Happiness is like a Radio स्टेशन, It Broadcasts all the time.
you just have to learn how to tune your life and receive your favourite channel.
love is a fire, but wheather it is going to warm your heart or burn down you house
you can never tell !!!
smile is the Electricity & Life is a Battery.
Whenever you smile the Battery gets charged
and a Beautiful day is activated :-)
you just have to learn how to tune your life and receive your favourite channel.
love is a fire, but wheather it is going to warm your heart or burn down you house
you can never tell !!!
smile is the Electricity & Life is a Battery.
Whenever you smile the Battery gets charged
and a Beautiful day is activated :-)
Thursday, October 9, 2008
आप के लिए और शायरी
चंद लम्हों की जिंदगानी है, नफरतों से जिया नही करते,
लगता है दुश्मनों से ही गुजारिश करनी पड़ेगी
दोस्त तो अब याद किया नही करते
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने ख़ुद को kहुश नसीब पाया
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, खुदा ख़ुद दोस्त बनकर चला आया
कुछ नशा तो आपकी बात का है, कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हम तो कब के मर चुके होते, हमें तो इंतज़ार सिर्फ़ आपकी एक मुलाकात का है
अपने कामों की यूँ नुमाइश न कर, अपने नसीब की यूँ आज़माइश न कर,
जो तेरा है तेरे दर पे ख़ुद आएगा , रोज़ रोज़ उसे पाने की कोशिश ना कर
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना, जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना
रहते है आपके दिल के किसी कोने में , वक्त मिले तोह तलाश कर लेना
प्यार का नशा आंखों पर ऐसे छाए, बात कोई भी हो पर नाम उसी का आए
ये हवा आपकी हसी की ख़बर देती है, मेरे दिलको खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी हसी को, क्यूँ की आपकी खुशी हमें खुश कर देती है
लगता है दुश्मनों से ही गुजारिश करनी पड़ेगी
दोस्त तो अब याद किया नही करते
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने ख़ुद को kहुश नसीब पाया
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, खुदा ख़ुद दोस्त बनकर चला आया
कुछ नशा तो आपकी बात का है, कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हम तो कब के मर चुके होते, हमें तो इंतज़ार सिर्फ़ आपकी एक मुलाकात का है
अपने कामों की यूँ नुमाइश न कर, अपने नसीब की यूँ आज़माइश न कर,
जो तेरा है तेरे दर पे ख़ुद आएगा , रोज़ रोज़ उसे पाने की कोशिश ना कर
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना, जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना
रहते है आपके दिल के किसी कोने में , वक्त मिले तोह तलाश कर लेना
मालिक ने हर इंसान को इंसान बनाया, हमने हिंदू या मुस्लमान बनाया,
कुदरत ने दी हमें एक धरती , हमने कही हिन्दुस्तान कहीं पाकिस्तान बनाया
जुदाई हर पल महसूस न होती काश, वोह इतना मजबूर न होता
वक्त बना देता है सबकी बेवफा, वरना मोहब्बत इतनी मशहूर ना होती
दिल को दिल से चुराया है आपने, दूर होते हुवे भी अपना बनाया है आपने,
कभी भूल नही पाएंगे आप को, क्यूँ की प्यार करना सिखाया है आपने
तुम मुझे भूल न पाओगी, इस कदर हम तुम्हें याद आयेंगे, यकीं ना आए तो
आईने मे देखना, तेरी aआँखों में हम नज़र आयेंगे
प्यार कहते है, मोहब्बत कहते है, कुछ लोग इससे बंदगी कहते है,
मगर जिन पर हम मर मिटें, उन्हें हम अपनी ज़िन्दगी कहते है
प्यार का नशा आंखों पर ऐसे छाए, बात कोई भी हो पर नाम उसी का आए
ये हवा आपकी हसी की ख़बर देती है, मेरे दिलको खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी हसी को, क्यूँ की आपकी खुशी हमें खुश कर देती है
Sunday, October 5, 2008
मैं आया खजाना लेकर
मोहब्बत करते है मोहब्बत ही करेंगे, वोह मांगे इतन अप्यर उतना हम देंगे मगर, यह बात
याद रखना के जो तुने साथ छोडा कसम से, हर नाता तुझसे तोड़ देंगे
ज़िन्दगी में रा किसी भी हो गुज़र जायेंगे, एक दिन हम चुप के से मर जय्नेगे,
आज रहते हैं आपके दिल में कल आंसू बनकर आंखों से निकल जायेंगे
पलकों को हमने भिगोया नही, उनको लगा की हम रोये नही, उनसे पुछा के किस के सपने देखते हो तुम ?
हम है की एक अरसे से सोये नही
दिल ने कहा आंखों से तुम उन्हें देखा करो कम, क्यूँ की
देखते हो तुम और तड़पते हैं हम, आंखों ने कहा दिल से
तुम उन्हें याद करो कम, क्यूँ की ... याद करते हो तुम और रात भर रोते हैं हम
मोहब्बत की शम्मा को जला कर तोह देखो, ज़रा दिल की दुनिया में आकर तो देखो
तुम्हे न हो जाए मोहब्बत तो कहना, ज़रा हम से निघाहें मिलकर तोह देखो
यादों में उनकी जीना कोई हमसे पूछे और पल पल मरने के मज़ा कोई हमसे पूछे
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना, रहते हैं आपके दिल के
किसी कोने में वक्त मिले तोह तलास कर लेना
याद रखना के जो तुने साथ छोडा कसम से, हर नाता तुझसे तोड़ देंगे
ज़िन्दगी में रा किसी भी हो गुज़र जायेंगे, एक दिन हम चुप के से मर जय्नेगे,
आज रहते हैं आपके दिल में कल आंसू बनकर आंखों से निकल जायेंगे
पलकों को हमने भिगोया नही, उनको लगा की हम रोये नही, उनसे पुछा के किस के सपने देखते हो तुम ?
हम है की एक अरसे से सोये नही
दिल ने कहा आंखों से तुम उन्हें देखा करो कम, क्यूँ की
देखते हो तुम और तड़पते हैं हम, आंखों ने कहा दिल से
तुम उन्हें याद करो कम, क्यूँ की ... याद करते हो तुम और रात भर रोते हैं हम
मोहब्बत की शम्मा को जला कर तोह देखो, ज़रा दिल की दुनिया में आकर तो देखो
तुम्हे न हो जाए मोहब्बत तो कहना, ज़रा हम से निघाहें मिलकर तोह देखो
यादों में उनकी जीना कोई हमसे पूछे और पल पल मरने के मज़ा कोई हमसे पूछे
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना, रहते हैं आपके दिल के
किसी कोने में वक्त मिले तोह तलास कर लेना
Wednesday, October 1, 2008
देस से आए पर आए सही
ना कभी मुस्कराहट आपके होठों से दूर हो, आपकी हर ख्वाहिश हकीक़त में मंज़ूर हो,
हो जाए जो आप हमे खफा, खुदा ना करे हमसे कभी ऐसा कसूर हो
पलकों में कैद कुछ सपने है, कुछ बेगाने कुछ अपने है
ना जाने क्या कशिश है ख्यालों में आप दूर हो के भी कितने अपने है
दरिया वफ़ा का कभी रुकता नही, मोहब्बत में इंसान कभी झुकता नहीं,
हम चुप है किसी के खुशी की खातिर, और वो सोचते है के दिल मेरा दुखता नही
पलकों को हमने भिगोये नही, उनको लगा की हम रोये नही,
उसने पूछा के किसके सपने देखते हो तुम ? हम है की एकक अरसे से सोये नही
मेरी हर साँस में तुम हो, मेरी हर सोच में तुम हो,
मेरी हर धड़कन में तुम हो, और एक तुम हो पता नही कहाँ घूम हो
Jअब भी ख्याल आया तो तेरा आया, आँखें बाँध की तो ख्वाब तेरे आया,
सोचा याद कर लूँ खुदा को पल दो पल
होंठ खुले तो नाम तेरा आया
पूछ लो खुदा से तेरे लिए ही हमने दुआ मान्घी, पूछ लो हवा से तेरे लिए ही हमने फिजा मांगी
तेरी हर एक गलती के लिए, हमने दुआ में भी अपने लिए सज़ा मांगी
तम्मान्ना कोई भी मेरे दिल की ना पुरी हुई, चाहत का कोई अफसाना ना बना
आज फिर चली गई ज़िन्दगी नज़रों के सामने से
और उससे रोकने का कोई बहाना ना मिला
कब दिल उसकी याद में चूर नही था, कब उस से मिलने को दिल मजबूर नही था
ये सच है मेरे यार इस ज़िन्दगी में , दिल उसी का टूटा टा है जिसका कोई कसूर नही होता
हो जाए जो आप हमे खफा, खुदा ना करे हमसे कभी ऐसा कसूर हो
पलकों में कैद कुछ सपने है, कुछ बेगाने कुछ अपने है
ना जाने क्या कशिश है ख्यालों में आप दूर हो के भी कितने अपने है
दरिया वफ़ा का कभी रुकता नही, मोहब्बत में इंसान कभी झुकता नहीं,
हम चुप है किसी के खुशी की खातिर, और वो सोचते है के दिल मेरा दुखता नही
पलकों को हमने भिगोये नही, उनको लगा की हम रोये नही,
उसने पूछा के किसके सपने देखते हो तुम ? हम है की एकक अरसे से सोये नही
मेरी हर साँस में तुम हो, मेरी हर सोच में तुम हो,
मेरी हर धड़कन में तुम हो, और एक तुम हो पता नही कहाँ घूम हो
Jअब भी ख्याल आया तो तेरा आया, आँखें बाँध की तो ख्वाब तेरे आया,
सोचा याद कर लूँ खुदा को पल दो पल
होंठ खुले तो नाम तेरा आया
पूछ लो खुदा से तेरे लिए ही हमने दुआ मान्घी, पूछ लो हवा से तेरे लिए ही हमने फिजा मांगी
तेरी हर एक गलती के लिए, हमने दुआ में भी अपने लिए सज़ा मांगी
तम्मान्ना कोई भी मेरे दिल की ना पुरी हुई, चाहत का कोई अफसाना ना बना
आज फिर चली गई ज़िन्दगी नज़रों के सामने से
और उससे रोकने का कोई बहाना ना मिला
कब दिल उसकी याद में चूर नही था, कब उस से मिलने को दिल मजबूर नही था
ये सच है मेरे यार इस ज़िन्दगी में , दिल उसी का टूटा टा है जिसका कोई कसूर नही होता
Subscribe to:
Posts (Atom)