जितना प्यार पाया है आपसे, उसे भी और ज़्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आप में की, ज़िन्दगी भर आपको देखते रहने को जी चाहता है
टूटने को तो बहुत कुछ टूट सकता है, चाहे तो हर अफसाना हमसे रूठ सकता हैं,
कुछ यूँ देखि हमने दुनिया की हकीकत, ये वक़त मौसम की तरह न जाने कभी भी बदल सकता है
टूटे हुए दिल दे टुकड़े जुड़ नही पाते, दिल मे दाग हो तो धुल नही पाते,
तकलीफ तब नही होती जब आप याद नही करते, तकलीफ तो तब होती हैं जब हम भूल नही पाते
तन्हाई किसी का इंतज़ार नही करती, किस्मत कभी बेवफाई नही करती,
उनसे दूर होने का असर है, वरना परछाई कभी जिस्म पर वार नही करती
आपसे दूर जाने का इरादा न था, सदा साथ रहने का वादा न था,
आप याद न करोगे जानते थे हम, पर इतनी जल्दी भूल जाओगे, यह अंदाजा न था
Wednesday, August 27, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment