Tuesday, September 23, 2008

हम फ़िर आ गए

उन दोस्तों का बोहत बोहत शुक्रिया जो COMMENTS लिख रहे है

सबके चाहने से कोई बात नही होती, थोड़े से अंधेरे से रात नही होती
जो ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा पसंद है, क्या करे उसी से रोज़ मुलाकात नही होती

मिल
जाए हर कोई यूँ ही राहों में, तो कैसे पता चले की इंतज़ार क्या होता है
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चले प्यार क्या होता है

क्या होगा कोई जानता नही, मुश्किल की घड़ी में कोई पहचानता नही,
भूल जायेगा ज़माना सारा, पर आप भूल जायेंगे, ये दिल मानता नही

होंठ नही कह सकते जो अफसाना दिल का शायद नज़र से वो बात हो जाए
इस उम्मीद से करते हैं इंतज़ार रात का के शायद सपनो में आपसे मुलाक़ात हो जाए



Sunday, September 21, 2008

More english quotes

My wishes are silent, but true, everywhere thery will follow you
luck is yours, wishes are mine, i wish your present and future always shine

In your darkest hour when you are fed up and blue just remember this
i will always be here for you, i m no angel i cant change your fate but i will do anything for you
cuase you are my good friend

Those who joyfully leave everything in Gods hand will invetually see gods hand in everything. worries end where faith begins gud day.

One day when the book of my life ends. I know that you will be one of its most beautiful chapter and if ever i get to read it again. I will open it from the page JAB WE MET

फ़िर शुरू हुआ सिलसिला

एक आदमी ने कहा के इस ज़िन्दगी से तो मौत अची, एकदम यम दूत आया और बोला मुझे तुम्हारी जान
लेने का हुकुम हुआ है, आदमी बोला लो कार्लो बात, आज कल तो मज़ाक भी नही कर सकते

एक कसक दिल की दिल में रह गई, ज़िन्दगी में उनकी कमी रह गई
इतनी उल्फत के बाद भी वो हमें न मिले, शायद मेरी मोहब्बत में ही कोई कमी रह गई

प्यार के उजालो में ग़म का अँधेरा क्यूँ होता है, जिसको हम चाहते है वोह ही क्यूँ रुलाता है
मेरे खुदा अगर वो मेरा नसीब नही तो ऐसे लोगों से क्यूँ मिलाता है

जिसके दीदार के लिए दिल तरसता है, जिसके इंतज़ार में दिल तड़पता है
क्या इस दिल का कोई करे, जो अपना हो कर भी किसी और के लिए धड़कता है


ए चाँद जब वो तेरी तरफ़ देखें, तोः उन्हें कुछ याद दिलाना फ़िर चुपके से उन के paas जाना

और कहना तुम्हीं कोई याद कर रहा है

Friday, September 12, 2008

बढ़ रहा है खजाना

बूंदे बारिश की ज़मीन पे आने लगी, सोंघी सी महक माटी की जगाने लगी
हवाओं में भी जिअसे मस्ती छाने लगी, वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी

हर नज़र को किसी नज़र की तलाश है, हर चेहरे में कुछ तो एहसास है,
हम आपसे ऐसे ही नही दोस्ती कर बैठें, क्या करें ? हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है

कहाँ से आती है ये हिचकियाँ, कौन फरियाद करता है, खुदा उसे सलामत रखे
जो हमे दूर रहकर भी याद करता है

क्यों हमें किसी की तलाश होती है, क्यों दिल को किसी की आस होती है
चाँद को देखो वोह भी तनहा है जबकि, उसकी चांदनी से रोज़ मुलाकात होती है

पी के रात को हम, आपको भूलने लगे, शराब मे अपने ग़म को मिलाने लगे
जालिम शराब पीते ही असर दिखाने लगी, नशे में आपकी सहेलिया भी याद आने लगी

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे, राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करें
महक कम ना हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करें

Sunday, September 7, 2008

English Quotes

Life is too short to wake up in the morning with regrets.
So luv the peole who treat you rite, forget about the ones who dont and Belive that everything happens for a reason.

the four looks
Look back and get Expirence
Look Forward and see hope
Look around and find reality
Look Within & find Confidence.

Laugh when you can , apologise when you should and let go of what you cant change.Play hard , take chances ! give everything and have no regrets, cuse life is too short to make them. Take 2day and tell yourself that you will begin with a new start, forget about what has happened yesterday cse when god made today he ver regreted giving you another breath to live today.

B4 you speak ...listen
B4 you write ... think
B4 you spend ... earn
B4 you criticise... wait
B4 you pray ... Forgive
B4 you quit... try

Never get tired of doing little things for others, cse sumtimes those little things may mean so much to them. Thats why iwont get tired of sending you my little hi to you

The fragrence of flowers spread only in the direction of the wind. But the goodness of a person spreads in all direction.


Do you know the relationship between you 2 eyes ?
they blink together, cry together, see things together and sleep together
even though they never see each other. Friendship should be just like that.

they thought me that 1 hour equals 60mins n that 1 min equals 60secs. But they never told me that 1 sec without you can last forever.

रोक के राखी थी Shayri

दुआ है के तेरी ज़िन्दगी में कोई ग़म न हो, दुआ है की तेरी मुस्कान कभी कम ना हो
अगर कभी तेरी पलकों में आँसू आए तो दुआ है के उस की वजह कभी हम ना हो

लफ्ज़ तुम दो, गीत हम बनायेंगे, मंजिल तुम चुनो, रास्ता हम बताएँगे
खुश तुम रहो, खुशियाँ हम दिलाएंगे। तुम बस दोस्त बन कर रहना दोस्ती हम निभाएंगे