Monday, February 16, 2009

ख़ास आपके लिए

काश सपने हकीकत होते, मैं हर सपने में तुझे देखा करता,
काश ज़िन्दगी में हर दुआ पुरी होती, मैं हर दुआ में तुझे माँगा करता,
काश ज़िन्दगी वफादार होती, मैं सारी ज़िन्दगी तेरा साथ निभाता
काश ज़िन्दगी में लफ्ज़ काश ना होता

मुश्किलों दिलों से इरादे आजमाएगी, खुसबू के परदे निघाओं से हटाएगी
गिर कर हौसला मत हारना मेरे दोस्त, यह ठोकर ही तो हमें चलना सिखायेगी

मिलने की खुशी है या दूर रहने का ग़म, आंखों में आंसू है या उदास हैं हम
कैसे कहे की कैसे हैं हम, बस इतना समझ लो आप के बिन अकेले हैं हम

जिसकी स्तुपिद से बातें लगती हो CUTE, सहसा लगता है जिसका हर जूठ,
जिसके साथ लड़ते हुए भी आ जाए SMILE , उसे कहते है FRIENDSHIP WITH STYLE

Friday, February 13, 2009

प्यार, यार और दिलदार

उनका ठिकाना तो दिल मे था हमारे, पर उनसे दो कदम आया ना गया,
हमने रोकर पुछा क्या तोड़ दिया प्यार का वादा , उसने हसकर कहा बस निभाया ना गया

उल्फत में कभी यह हाल होता है, आँखें हस्ती है, पर दिल रोता है,
मानते है हम जिसे मंजिल अपनी, हमसफ़र उसका कोई और होता है

याद आए कभी तो आँखें बंद ना करना, हम चले भी जाए तो गम नहीं करना
यह ज़रूरी नही की हर रिश्ते का नाम हो, पर दोस्ती का एहसास दिल से कम न करना

लम्हा लम्हा वक्त गुज़र जायेगा, रूह का दामन जिस्म से छूट जायेगा
अभी वक्त है दो लम्हा साथ गुजार ले क्या पता कल कौन किसकी ज़िन्दगी से चला जायेगा

Tuesday, February 10, 2009

दिल की बातें

धड़कन हमारी तुमसे जो कहे, साँसों को भी उसकी ख़बर ना लगे
बहुत खूबसूरत है रिश्ता हमारा, दुवा है इसे किसी की नज़र ना लगे

तेरे लबों को छु लूँ वो शाम आ जाए, तेरे प्यार में बहने का पैगाम आ
जाए
ये ज़िन्दगी तो है तेरी अमानत, बस मेरे नाम के साथ तेरा नाम आ जाए


टूटे हुए दिल के टुकड़े जुड़ नही पाते, दिल में दाग हो तो धुल नही पाते,
तकलीफ तब नही होती जब आप याद नही करते, तकलीफ तो तब होती है जब हम भूल नही पाते

रिश्तों ने हर कदम पे इम्तिहान लिया, तन्हाई ने हर मोड़ पे धोका दिया,
ज़िन्दगी से फिर भी शिकायत नही, क्यूँ की ज़िन्दगी ने आप जैसा दोस्त भी दिया


Friday, February 6, 2009

कुछ दोस्तों की मेहरबानी

तेरी दोस्ती ने बोहुत कुछ सिखा दिया, मेरी खामोश दुनिया कोई जैसे हँसा दिया
कर्जदार हूँ में खुदा का, जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया

तू क्या जाने क्युआ है तन्हाई, एक टूटे हुए पत्ते से पूछ क्या है जुदाई,
बेवफाई का इल्जाम ना दे ए दोस्त, इस वक्त से पूछ किस वक्त तेरी याद आई


कभी हँसा देते हो, कभी रुला देते हो कभी बेवक्त नींद से जगा देते हो
पर जब भी दिल से हमें याद करते हो, कसम से दो पल ज़िन्दगी के बढ़ा देते हो

जब
खामोश आंखों से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते है, पता नही कब दिन कब रात होती है,

सबको दोस्त बनने की आदत है हमें , अपनी अलग पहचान बनने की आदत है हमें
कितना भी गहरा ज़ख्म दे कोई, उतना ही ज्यादा मुस्कराने की आदत है हमें

Sunday, February 1, 2009

महीने के पहले दिन कुछ नया हो जाए ?

कैसे कहू तेरा इश्क मुझे कितना तडपता है, हरपाल हर लम्हा सिर्फ़ तेरी याद दिलाता है
इस बेताबी का बयान कैसे मैं दूँ, मेरी हर सोच से पहले तेरा ख्याल आ जाता है

इस पल की तन्हाई से, इस दर्द की गहराई से, यह दिल कुछ बात कर रहा है
ज़रा समझाओ इन फिजाओं की जुबां को, तुम्हे कोई अपना याद कर रहा है

कभी पास रह कर भी दूर नज़र आते है, कभी दूर रहकर पास नज़र आते है
दिल में एक खलबली सी मची है, जब आईने में उसकी सूरत नज़र आती है

दर्द से रिश्ता है मेरा, खुशी मेरे नसीब में कहाँ,
कोई हमसे प्यार करे, इतने खुश नसीब हम कहाँ

चेहरे की हसीं से हर ग़म को छुपाओ, बोहत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ
ख़ुद ना रूठो पर सबको मनाओ, येही राज़ है ज़िन्दगी का बस जीते जाओ

तमाम ग़म भूल जाने को जी करता है, अब एक मार मुस्कराने को जी चाहता है
बहुत जी लिया यादों के सहारे, अब तुम्हारे पास आने को जी चाहता है

कुछ बीते हुए लम्हों से मुलाकात हुई, टूटे हुए सपनो से बात हुई,
याद जो करने बैठे उन तमाम यादों को, तोह आपकी यादों से ही शुरुआत हुई


एक ही आरजू रही दिल मे मुद्दतों से, कोई हमें भी चाहे दिल की शिद्दतों से,
बहुत वीरान सी है ज़िन्दगी अपनी, के कोई नवाज़ से हमें आ कर मोहब्बतों से